Advertisement
दानापुर : कराहते रहे मरीज, धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मी करते रहे नारेबाजी
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी और डाॅक्टर दानापुर : चार माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले तीसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया. इससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गयी. इस दौरान […]
दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी और डाॅक्टर
दानापुर : चार माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले तीसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया. इससे स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गयी. इस दौरान डिलिवरी करने आयीं करीब 25 महिलाओं को लौटना पड़ा. दूर-दराज से सुबह में बच्चों को टीका लगवाने आये करीब डेढ़ सौ लोगों को लौटना पड़ा. इसके अलावा ओपीडी व इमरजेंसी में उपचार करने आये करीब दो सौ से अधिक मरीज भी परेशान हुए. जख्मी मरीजों का भी उपचार नहीं किया जा रहा है.
अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसूति वार्ड, ओटी, दवा वितरण केंद्र, पंजीकरण काउंटर, ड्रेसिंग रूम समेत आदि बंद पड़े हुए हैं. इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गयी है. बुधवार देर रात इमरजेंसी में जख्मी आये मरीज को इलाज नहीं किये जाने पर परिजनों ने ड्यूटी में तैनात चिकित्सक व कर्मियों के साथ नोकझोंक हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement