जमशेदपुर : प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के धड़ल्ले से इस्तेमाल होने की सूचना पर गुरुवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की उड़नदस्ता टीम ने बिष्टुपुर बाजार में सघन छापेमारी की. दो दुकानों में छापेमारी कर 71 किलो प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया. सिटी मैनेजर रवि भारती और सोनल सिंह खुद इसका नेतृत्व कर रहे थे.
प्लास्टिक कैरी बैग उपयोग करने वाले दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया. इन दुकानदारों से 30 हजार रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली की गयी. दोबारा इस्तेमाल पर दोगुना जुर्माना राशि की भी चेतावनी दी गयी. बिष्टुपुर बाजार में अभियान की शुरुआत होते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गयी. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उड़नदस्ता तीन बिष्टुपुर बाजार के तीन दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान दो दुकानों से प्रतिबंधित कैरी बैग प्लास्टिक बरामद किया.
मोहम्मद जहांगीर की दुकान से उड़नदस्ता टीम ने 60 किलो और मोहम्मद आलम की दुकान से 11 किलो कैरी बैग प्लास्टिक जब्त किया. मोहम्मद जहांगीर के यहां गोदाम में काफी अधिक प्लास्टिक रखा हुआ था. टीम ने कैरी बैग प्लास्टिक पकड़े जाने पर मोहम्मद जहांगीर पर 20 हजार रुपये और मोहम्मद आलम पर 10 हजार रुपये जुर्माना लगाया.