8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगापट्टी में दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में मामा-भांजा समेत आठ लोग जख्मी

एहतियात के तौर पर आधा दर्जन थानों की पुलिस तैनात एक गुट के लोगों पर बंदूक व राइफल से गोलीबारी कर दहशत फैलाने का आरोप, दो को लगी है गोली बेतिया/योगापट्टी : थाना क्षेत्र की दोनवार पंचायत के पिपरपाती गांव में गुरुवार के सुबह बकरी खेत में चराने के विवाद को लेकर झड़प के बाद […]

एहतियात के तौर पर आधा दर्जन थानों की पुलिस तैनात

एक गुट के लोगों पर बंदूक व राइफल से गोलीबारी कर दहशत फैलाने का आरोप, दो को लगी है गोली
बेतिया/योगापट्टी : थाना क्षेत्र की दोनवार पंचायत के पिपरपाती गांव में गुरुवार के सुबह बकरी खेत में चराने के विवाद को लेकर झड़प के बाद हुई गोलीबारी में मामा-भांजा समेत दोनों पक्ष से आठ लोग जख्मी हो गए. गोली लगने से घायल होने वालों में जाकिर अली (25), फैयाज खां (21) व छन्ने खां (40) शामिल है. जबकि फैयाज का भांजा गुलफाम खां (8) चोट लगने से घायल हो गया है.
वहीं अनिकेत ठाकुर, अजय ठाकुर, विनय सिंह, विजय पासवान भी जख्मी बताये जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार, एसडीएम विद्यानाथ पासवान, एसडीपीओ पंकज रावत समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से 12 बोर के चार तथा 315 बोर का एक खोखा बरामद हुआ.
हमलावर गिरफ्तारी के डर से घर छोड़कर फरार हो गए हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि बाबू खां की लड़की 8 वर्षीय बची गुड़िया कुमारी बुधवार की शाम बकरी चरा रही थी. आरोप है कि बकरी अजय ठाकुर के खेत में पहुंच गई. इसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. जख्मी लोगों ने आरोप लगाया कि एक पक्ष के लोगों ने बकरी मालिक को पीटना शुरू कर दिया. जब ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया तो रायफल व बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी.
जिससे मौके पर जाकिर व फैयाज जख्मी हो गए. जिन्हें पीएचसी के बाद बेतिया मेडिकल कॉलेज लाया गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि पिपरपाती गांव निवासी जाकिर अली के बाएं हाथ व पेट में तथा फैयाज खां के बाएं जांघ में जख्म है. दोनों की चिकित्सा की जा रही है. दोनों खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें