मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के चकलालशाही बांध के समीप गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देसी शराब बनाने के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए सभी सामान को नष्ट कर दिया. इसमें कई कंटेनर में भरे महुआ और स्प्रिट जैसे पदार्थ शामिल हैं. बताया जाता है कि बांध के समीप बसे टोले में पुलिस की सूचना मिली कि देसी शराब का कारोबार उस जगह पर महीनों से चल रहा है.
टाइगर मोबाइल के जरिये पुलिस ने छानबीन की तो कई गड्ढे बनाकर उसमें गाड़े गये देसी शराब बनाने के डब्बे बरामद किये गये. जिसमें देसी शराब बनाने में प्रयोग में आने वाले सामान भरे थे. पुलिस की टीम ने सभी सामान को मौके पर ही नष्ट करते हुए कारोबारी की तलाश की लेकिन कारोबारी भाग निकलने में कामयाब हो गया.
बताया जाता है कि इस जगह पर कई लोगों के द्वारा इस तरह के अवैध धंधे को अंजाम दिया जाता रहा है. जबकि यह इलाका हलई ओपी के बिल्कुल पास ही में है. शराबबंदी के बाद देसी शराब की बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता रहा है. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस हड़कत में आयी और इस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया. ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि पुलिस हर जगहों पर ऐसे अड्डे के तलाश कर रही है. तस्कर की पहचान कर कार्रवाई के प्रयास जारी हैं.