पटना : स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक राहुल कपूर व कंसल्टेंट निधीश नैयर ने पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना स्थलों का दौरा किया. स्थल निरीक्षण के दौरान निदेशक ने वार्ड संख्या 21 व 22 में निर्माणाधीन जनसेवा केंद्र भवनों का जायजा लिया.
उन्होंने पटना प्रमंडल के आयुक्त एसके अग्रवाल व नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर के साथ परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने व कंपनी की जरूरतों व प्लानिंग पर चर्चा की. स्थल निरीक्षण के दौरान निदेशक को पटना स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड के पदाधिकारियों ने परियोजना की वस्तुस्थिति व क्रियान्वयन हेतु तैयार की जा रही तैयारियों से भी अवगत कराया. अदालतगंज तालाब पुनर्विकास परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निदेशक द्वारा माॅनसून पूर्व पौधारोपण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही विस चुनाव को लेकर परियोजना को शीघ्र पूरा करने काे कहा गया.