21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल

वीडियो को फेसबुक पर किया वायरल, पांच लाखव जेवर लेने का आरोप मधुबनी : बेटी के जन्म दिन पर पड़ोसी को घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भेजने का भय दिखाकर एक महिला को ब्लैक मेल करने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने नगर थाना में […]

वीडियो को फेसबुक पर किया वायरल, पांच लाखव जेवर लेने का आरोप

मधुबनी : बेटी के जन्म दिन पर पड़ोसी को घर बुलाकर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भेजने का भय दिखाकर एक महिला को ब्लैक मेल करने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने नगर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि दो वर्ष पूर्व माल कचहरी रोड में एक किराये के मकान में रहती थी.

उस दौरान बाड़ा बाजार का विजय महतो ने घर में घूसकर उनके साथ मारपीट व दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. लोगों के जुटने पर विजय महतो छत पर से कूद कर भाग गया था. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ था. इसमें विजय महतो जेल गया था. बाद में उक्त मामले में दोनों पक्षों के सुलह के बाद मुकदमा को समाप्त किया गया था.

कुछ दिन बाद आवेदिका के व्यूटी पार्लर में विजय महतो की पत्नी आयी और ब्यूटी पार्लर के कार्य सीखा देने का आग्रह किया तो आवेदिका उन्हें ब्यूटी पार्लर का काम सीखाने लगी. 18 अप्रैल 2019 को उसकी पत्नी ने पुत्री का जन्मदिन में घर आने का न्योता दिया. आवेदिका शाम में दुर्गा देवी के घर जन्म दिन पार्टी में गयी पर वहां किसी अन्य को नहीं देखकर उसने विजय महतो की पत्नी से इसका कारण पूछा. विजय महतो की पत्नी ने कुछ देर में सबके आने की बात कही. इस बीच आवेदिका को चाय बनाकर पीने के लिए दिया. कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आने लगा और वे बेहोश हो गयी. कुछ घंटा के बाद जब उन्हें होश आया तोदेखा कि विजय महतो उनके बदन से कपड़ा उतार कर अश्लील हरकत कर रहा है एवं उसकी पत्नी मोबाइल से

वीडियो बना रही है. बाद में पीड़िता को वीडियो नेट पर डाल देने का धमकी दिया गया. इसके बाद दोनों पति पत्नी द्वारा करीब 5 लाख रुपये एवं जेबरात रंगदारी के रूप में ले लिये जाने का आरोप लगाया है. आवेदिका ने आवेदन में कहा है कि

विजय महतो ने धमकी दिया कि वीडियो वाइरल कर देंगे और उसके फेसबुक पर वीडियो एवं मैसेज वायरल कर दिया है.नगर थाना में इस मामले को लेकर कांड संख्या 41/20 दर्ज की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें