सेवानिवृत्त होनेवालों में आठ अधिकारी व 65 कर्मी
Advertisement
73 अफसरों व कर्मियों ने एक साथ लिया वीआरएस
सेवानिवृत्त होनेवालों में आठ अधिकारी व 65 कर्मी हजारीबाग : भारत संचार निगम लिमिटेड के 73 कर्मी एवं पदाधिकारी वीआरएस के तहत सेवानिवृत्त हुए. इनमें आठ अधिकारी और 65 कर्मी शामिल हैं. सेवानिवृत्त होनेवालों में अरुण कुमार, अशोक तिग्गा, अरुण कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार गुप्ता, ललन राम, मंजु झा, शशिभूषण चौधरी, शिवशंकर प्रसाद सिंह, राम […]
हजारीबाग : भारत संचार निगम लिमिटेड के 73 कर्मी एवं पदाधिकारी वीआरएस के तहत सेवानिवृत्त हुए. इनमें आठ अधिकारी और 65 कर्मी शामिल हैं.
सेवानिवृत्त होनेवालों में अरुण कुमार, अशोक तिग्गा, अरुण कुमार सिन्हा, जितेंद्र कुमार गुप्ता, ललन राम, मंजु झा, शशिभूषण चौधरी, शिवशंकर प्रसाद सिंह, राम सैनी, शर्मिला सिन्हा, विजय कुमार प्रसाद, विजय कुमार सिन्हा, आमी राम, आदित्य कुमार, बंधन यादव, बसंती देवी, वीरेंद्र कुमार सिंह, गोविंद महतो, हरि महतो आदि हैं.
बुधवार को नये टेलीफोन एक्सचेंज सभागार में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. महाप्रबंधक बीके झा ने सभी कर्मियों को शॉल, मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी. उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी व अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने से संस्थान को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन के 15 हजार एवं 1.50 लाख मोबाइल उपभोक्ताओं को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा. सभी सेवा जारी रहेंगी. यह व्यवस्था बीएसएनएल की ओर से दी गयी है. मौके पर डीजेएम मनोरंजन प्रसाद, एच हेंब्रोम, पंकज कुमार, रविकांत प्रसाद, शिवेंदु कुमार, बीके प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement