14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ वैष्णव दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव

लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार का 27 वां वार्षिकोत्सव पांच फरवरी से शुरू हुआय पहले दिन मंदिर परिसर से विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इससे पहले पंडित त्रिभुवन पांडेय व रामानुज उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की गयी. मौके पर बतौर मुख्य यजमान सुरेश सोनी सपरिवार उपस्थित थे. कलश […]

लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार का 27 वां वार्षिकोत्सव पांच फरवरी से शुरू हुआय पहले दिन मंदिर परिसर से विशाल एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इससे पहले पंडित त्रिभुवन पांडेय व रामानुज उपाध्याय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना की गयी. मौके पर बतौर मुख्य यजमान सुरेश सोनी सपरिवार उपस्थित थे.

कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर शहर के थाना चौक व मुख्य पथ होते हुए काली मंदिर मोड़ तक पहुंची. इसके बाद अंबाकोठी होते हुए चाणक्यनगरी स्थित औरंगा नदी छठ घाट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची. यहां महाआरती की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया.
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिन्दन प्रसाद ने बताया कि कुल 1001 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने कलशों का धारण किया था. मौके पर अभिनंदन प्रसाद, अर्जुन दास, उमेश प्रसाद गुप्ता, आशीष, बद्री प्रसाद, राजू रंजन सिंह, राजीव कुमार, अमरेंद्र प्रसाद, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, रविंद्र प्रजापति, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार पिंटू, उज्जवल कुमार छोटू, दीपक विश्कर्मा, दिनेश कुमार महलका, संजय प्रसाद, शंकर शंभू प्रजापित, आकाश कुमार टोनू, विंदेश्वर प्रसाद, अरविंद पांडेय, प्रदीप प्रसाद, सतेंद्र प्रसाद, अमन कुमार, अमर दास, अमन दास व सुमीत कुमार आदि उपस्थित थे.
भजन प्रस्तुत किये : कलश यात्रा के दौरान टाटा नगर से आयी रूबी रविंदर ने एक से बढ़ कर एक भजन गा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर किया. स्थानीय सुजीत दास, सुधीर कुमार व रीतेश ने भी कई भजन गाये. मौके पर आरगन पर रीतेश, पैड पर धनंजय व नाल पर प्रेम ने गायक कलाकारों का संगत किया.
कल होगा भंडारा व जागरण : सात फरवरी को मंदिर परिसर में 27 वें वार्षिकोत्सव के मौके पर अपराह्न 12 बजे से संध्या चार बजे तक भंडारा का आयोजन किया जायेगा. जबकि रात्रि आठ बजे से झारखंड के मशहूर जागरण कलाकार दलजीत सिंह दीवाना, सरिता पांडेय, तत्सा व स्वीटी के द्वारा भगवती जागरण प्रस्तुत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें