Advertisement
खलारी सीमेंट फैक्टरी फिर बंद होने के कगार पर
खलारी : खलारी सीमेंट फैक्टरी एक बार फिर बंद होने के कगार पर है. कारखाना प्रबंधन के निर्देश पर मंगलवार को कामगारों का अाधिकारिक अटेंडेंस नहीं बना. कामगारों का नाम सादे कागज पर ही लिख लिया गया. बताया जा रहा है कि सोमवार रात में ही कारखाना बंद की नोटिस लगाने की तैयारी थी. परंतु […]
खलारी : खलारी सीमेंट फैक्टरी एक बार फिर बंद होने के कगार पर है. कारखाना प्रबंधन के निर्देश पर मंगलवार को कामगारों का अाधिकारिक अटेंडेंस नहीं बना. कामगारों का नाम सादे कागज पर ही लिख लिया गया. बताया जा रहा है कि सोमवार रात में ही कारखाना बंद की नोटिस लगाने की तैयारी थी. परंतु यूनियन नेताओं की पहल पर नोटिस नहीं लगी. मंगलवार को ड्यूटी करने पहुंचे कामगार ऊहापोह की स्थिति में रहे.
बकाया वेतन को लेकर जीएम से मिले कामगार
ज्ञात हो कि कामगारों का दिसंबर व जनवरी माह का वेतन बकाया है. सोमवार को वेतन की मांग को लेकर कामगार महाप्रबंधक जेपी सिन्हा से मिले. जीएम ने कहा कि वे इसकी जानकारी रांची मुख्यालय को दे देंगे.
वेतन मिलने का आश्वासन नहीं मिलने से नाराज कुछ कामगारों ने वहां नाराजगी प्रकट की. इस घटना को प्रबंधन द्वारा कारखाना बंद करने के निर्णय से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. वैसे मंगलवार को सभी कामगार निर्धारित समय से ड्यूटी पर गये व समय पूरा कर लौटे.
इधर, कारखाना को लेकर उपजे हालात को ले इंटक नेता राजन सिंह राजा कामगारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जीएम जेपी सिन्हा से मिले. राजन सिंह ने बताया कि यूनियन पदाधिकारी एक-दो दिनों में रांची मुख्यालय जाकर चेयरमैन से बात करेंगे. उधर, फैक्टरी के प्रबंध निदेशक संजय रूंगटा ने मोबाइल पर कहा कि वे कारखाना बंद कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement