17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू में शिक्षक दंपती के घर में चोरी, चोर दिनदहाड़े 20 हजार नकद समेत साढ़े तीन लाख के जेवर चुरा ले गये

रातू : थाना क्षेत्र के एतवार बाजार आमटांड़ रोड स्थित शैल निवास में गुप्तेश्वर पांडेय के घर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी. चोर नकद 20 हजार समेत लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात चुरा लये गये. जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर पांडेय मदर इंटरनेशनल स्कूल चुंद व उनकी पत्नी मंजू कुमारी कैंब्रियन पब्लिक […]

रातू : थाना क्षेत्र के एतवार बाजार आमटांड़ रोड स्थित शैल निवास में गुप्तेश्वर पांडेय के घर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना घटी. चोर नकद 20 हजार समेत लगभग साढ़े तीन लाख के जेवरात चुरा लये गये. जानकारी के अनुसार गुप्तेश्वर पांडेय मदर इंटरनेशनल स्कूल चुंद व उनकी पत्नी मंजू कुमारी कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके में शिक्षक हैं. मंगलवार सुबह सवा आठ बजे पति-पत्नी स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे.

वापस घर लौटे, तो मेन गेट का ताला खोलकर उपर गये. वहां दरवाजा टूटा हुआ मिला. वहीं अंदर तीन कमरे का अलमीरा खुला पड़ा था. उसमें रखे सामान बिखरे पड़े थे. सामान का मिलान करने पर सोने की हार, कानबाली, झुमका, कंगना, अंगूठी, चांदी की पायल, बिछिया व घड़ी गायब थी. जिसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख बतायी गयी. घटना की सूचना पुलिस को देने पर गश्ती दल के जहांगीर अंसारी ने घर का मुआयना किया. उन्होंने देखा कि नीचे का घर खाली है.

उसी की एक लकड़ी की खिड़की को तोड़कर तथा उसमें लगी ग्रिल को उखाड़ कर चोर घर में घुसे तथा उपर तल्ला में जाकर घर में रखी कुदाल से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद अलमीरा खोल कर सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें