10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र की भूमि अधिग्रहण नीति मंजूर नहीं : हेमंत

बिना नियोजन व मुआवजा के नहीं होने देंगे कोयला उत्पादन धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति मंजूर नहीं है. राज्य में एक डिसमिल जमीन का भी अगर केंद्र सरकार अधिग्रहण करती है तो नौकरी और मुआवजा दोनों देना होगा. नहीं दिया तो यहां कोयला उत्पादन नहीं […]

बिना नियोजन व मुआवजा के नहीं होने देंगे कोयला उत्पादन

धनबाद : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति मंजूर नहीं है. राज्य में एक डिसमिल जमीन का भी अगर केंद्र सरकार अधिग्रहण करती है तो नौकरी और मुआवजा दोनों देना होगा. नहीं दिया तो यहां कोयला उत्पादन नहीं होने देंगे. सरकारी भूमि पर भी कोयला दहन के लिए नौकरी व मुआवजा देना होगा.

मंगलवार की रात यहां गोल्फ मैदान में झामुमो के 48 वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि जब दुनिया झारखंड को नहीं जानती थी, तब भी धनबाद का नाम पूरी दुनिया में था. यहां के कोयले से पूरा देश रोशन हो रहा है. लेकिन दुर्भाग्य धनबाद के लोगों को बदले में भूख व बेरोजगारी मिली. यहां के लोगों की जमीन छीनी गयी. लेकिन उन्हें नियोजन व मुआवजा नहीं मिला. केंद्र सरकार का नया भूमि अधिग्रहण कानून गरीब व किसान विरोधी है.

रघुवर सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया : सीएम ने कहा कि रघुवर सरकार ने लूट-खसोट की सारी पराकाष्ठा पार कर दी. लूट-खसोट के कारण राज्य का खजाना खाली हो गया है. खजाना का मालिक जनता होती है. उसके ही टैक्स से खजाना भरता है. सरकार इसे भी एक चुनौती के रूप में ले रही है. अगले पांच वर्ष के दौरान जनता की राय से, जनता के सहयोग से समृद्ध झारखंड बनायेंगे. बजट सत्र के बाद सरकार के काम-काज में और तेजी आयेगी.

केंद्र सरकार पहले कानून बनाती है, फिर भाजपा लड़ाई कराती है : श्री सोरेन ने कहा कि केंद्र की भाजपानीत सरकार मनमानी पर उतर आयी है. पहले कानून बनाती है. फिर भाजपा लोगों को लड़ाती है. लोकतंत्र व संविधान बचेगा, तभी यह देश बचेगा. यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़ा बचेंगे. मोदी सरकार कभी हिंदू-मुसलिम तो कभी अगड़ा-पिछड़ा को लड़ाती है. झारखंड में यह सब नहीं चलने देंगे. केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे. कहा आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है. आरक्षण खत्म हुआ तो झारखंड से कोयला, लोहा को बाहर नहीं जाने देंगे.

जमीन घोटाला करनेवाले अधिकारी, दलाल जायेंगे जेल

श्री सोरेन ने कहा आज पूरे राज्य में जमीन के लिए खून-खराबा हो रहा है. धनबाद में जमीन घोटाला करने वाले अधिकारियों को जेल भेजा जायेगा. उनसे घोटाला की राशि वसूली जायेगी. साथ ही जमीन दलालों को भी जेल भेजेंगे. पूरे राज्य में भू-माफिया एवं दलाल सचेत हो जायें. इस सरकार में उनकी नहीं चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें