केसरिया : केसरिया महोत्सव का आयोजन मार्च के प्रथम सप्ताह में होगा. इसके लिए आवश्यक पहल शुरू कर दिये गये हैं.सोमवार को महोत्सव के आयोजन को लेकर कर महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान व नव निर्माण भारत के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने डीएम रमन कुमार से मुलाकात की और कई अहम सुझाव दिये. इस दौरान सतरघाट स्थित नव निर्मित पुल का नाम धवल सेतू रखने व केसरिया के विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधिमंडल को डीएम श्री कुमार ने बताया कि महोत्सव के आयोजन को लेकर विभागीय प्रकिया शुरू हो गयी, मार्च के प्रथम सप्ताह में आयोजन कराने की सहमति जताई.
उन्होंने ने बताया कि स्वीकृति मिलते ही केसरिया में बैठक होगी, जिसमें महोत्सव के कार्य रूप पर चर्चा की जाएगी. वहीं महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के अध्यक्ष सीताराम यादव ने डीएम श्री कुमार से केसरिया को बौद्ध सर्किट से जोड़ने की मांग की. मौके पर नव निर्माण भारत के राष्ट्रीय महासचिव रविन्द्र कुमार, महात्मा बुद्ध सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया राजकुमार प्रसाद, सचिव राकेश कुमार रत्न, सुबोध कुमार पाठक उपस्थित थे.