हजारीबाग : समाहरणालय परिसर बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. यह निर्देश उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने दिया है. प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने इसे सख्ती से अनुपालन करने की बात कही.
समाहरणालय आनेवाले सरकारी कर्मियों को हेलमेट लगाने को निर्देश दिया गया है. सुरक्षा जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है. हेलमेट लगाने से दुर्घटना से बचाव होता है. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को भी कम किया जा सकता है. समाहरणालय के कर्मी हेलमेट लगाना सुनिश्चित करेंगे, तो सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जायेगा.