22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान, चोटिल रोहित की जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

नयी दिल्लीः बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज सुबह कर दिया. टीम में लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, वहीं ईशांत शर्मा को फिटनेस टेस्ट पास कर लेने की शर्त पर टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा चोट के […]

नयी दिल्लीः बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान आज सुबह कर दिया. टीम में लंबे समय बाद पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है, वहीं ईशांत शर्मा को फिटनेस टेस्ट पास कर लेने की शर्त पर टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं केएल राहुल को भी टेस्ट सीरीज में आराम दिया गया है.

टी-20 सीरीज में शामिल किए गए नवदीप सैनी को भी टीम में जगह दी गयी है.टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत के पास मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ के तौर पर तीन सलामी बल्लेबाज मौजूद होंगे. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्हें पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान एड़ी में चोट लग गई थी.

भारतीय टीम को पांच फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद 21 फरवरी से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.पहला मुकाबला 21 से 25 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 29 फरवरी से चार मार्च के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

भारत टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान) मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें