11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कोरोना’ के कारण चीन सहित कई देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं ने रद्द की बोधगया यात्रा, सर्विलांस पर रखे गये हैं दो बिहारी छात्र

कलेंद्र प्रताप बोधगया : चीन से फैले कोरोना वायरस के कारण बौद्ध तीर्थस्थली बोधगया को बड़ा झटका लगा है. बोधगया के पर्यटन सीजन के दौरान ही चीन में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के डर से बोधगया आने वाले दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के श्रद्धालुओं के पांव थम गये हैं और वे अपनी यात्रा को […]

कलेंद्र प्रताप
बोधगया : चीन से फैले कोरोना वायरस के कारण बौद्ध तीर्थस्थली बोधगया को बड़ा झटका लगा है. बोधगया के पर्यटन सीजन के दौरान ही चीन में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के डर से बोधगया आने वाले दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के श्रद्धालुओं के पांव थम गये हैं और वे अपनी यात्रा को रद्द कराने में जुट गये हैं. इनमें मुख्य रूप से चीन, ताइवान, वियतनाम, सिंगापुर, हांगकांग आदि देशों के पर्यटक व बौद्ध श्रद्धालु शामिल हैं.
इससे पर्यटन व्यवसाय को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा. बोधगया के टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टूर ऑपरेटर सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण उनके हांगकांग व सिंगापुर के दो ग्रुपों ने अपनी बोधगया की यात्रा रद्द कर दी है. इससे उनका कम से कम 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसी तरह अन्य टूर ऑपरेटरों के माध्यम से यहां आने वाले ज्यादातर ग्रुप फिलहाल बोधगया की यात्रा को विराम देने में जुटे हैं.
उन्होंने बताया कि इससे होटलों को भी नुकसान होगा. पहले दलाई लामा की बोधगया में मौजूदगी के कारण चीन व ताइवान आदि देशों के श्रद्धालु यहां नहीं पहुंचे और अब दलाई लामा की वापसी के बाद उनके आने का वक्त हुआ, तो कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए श्रद्धालु यहां नहीं आना चाह रहे हैं.
श्री सिंह ने बताया कि ग्रुपों की यात्रा रद्द होने से बोधगया को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है. पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोग इसके कारण चिंतित हैं. होटल सुजाता के जीएम दीपक कुमार ने बताया कि केवल फरवरी में ही उनके होटल के 15 ग्रुपों ने यात्रा रद्द कर दी है. हर ग्रुप में 15 से 20 यात्री थे. उल्लेखनीय है कि फरवरी- मार्च में दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से ज्यादा संख्या में बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं .
सर्विलांस पर रखे गये हैं चीन से आये दो बिहारी छात्र
पटना : चीन से लौटे बिहार के दो छात्रों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिजियांग प्रांत में एमबीबीएस की पढ़ाई करनेवाला छात्र बेतिया वार्ड संख्या 16 में जबकि दूसरा छात्र चीन के फुजियान प्रांत से लौटा है जो भागलपुर में रह रहा है. दोनों ही छात्रों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. उनको घर में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मॉनिटरिंग कर रही है. इन दोनों विद्यार्थियों को 14 दिनों के सर्विलांस पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें