राजनगर : प्रखंड क्षेत्र के कुनबार गांव निवासी देवरानी देवी पति बच्चेश्वर महतों के घर में गैस चूल्हा के पाइप में आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात खाना बनाने के समय में गैस चूल्हे की पाइप में आग लग गई. जब तक गृहणी के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग इकट्ठा हुये.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. जिसके कारण दूसरे घर को बचा लिया गया. घर में रखे 2000 रुपया, अनाज, कपड़ा वर्तन एवं अन्य सामान के साथ आवश्यक कागजात जल कर राख हो गया. इस बावत गृहस्वामी ने थाना में एक आवेदन दिया है.