परिजनों ने प्रशासन से लगायी गुहार
Advertisement
जालसाज के चक्कर में पड़ कर दुबई में फंसी बारासात की युवती
परिजनों ने प्रशासन से लगायी गुहार तीन लाख रुपये देकर ठगी की शिकार हुई युवती बारासात : उत्तर 24 परगना जिले के बारासात नवपल्ली इलाके की एक युवती जालसाज के चक्कर में आकर कर दुबई में फंसी हुई है. किसी प्रकार उसने अपने परिजनों को धोखाधड़ी की जानकारी दी. पीड़िता का नाम तानिया चक्रवर्ती है […]
तीन लाख रुपये देकर ठगी की शिकार हुई युवती
बारासात : उत्तर 24 परगना जिले के बारासात नवपल्ली इलाके की एक युवती जालसाज के चक्कर में आकर कर दुबई में फंसी हुई है. किसी प्रकार उसने अपने परिजनों को धोखाधड़ी की जानकारी दी. पीड़िता का नाम तानिया चक्रवर्ती है और वह पेशे नर्स है. उसके पति सायन चक्रवर्ती कहना है कि खबर मिलते ही तानिया मामले में जिला शासक से लेकर सीएम कार्यालय तक गुहार लगायी, लेकिन अबतक उसे वापस लाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
सायन ने बताया कि लगभग छह महीने पहले उसका संपर्क काकदीप के रहने वाले मिठुन बाग नामक एक व्यक्ति से हुआ. उसने दुबई में अच्छी नौकरी करने की बात कही. नौकरी की तलाश कर रही तानिया उसकी बातों में आ गयी. बताया गया कि मिठुन ने उसे एक संस्था के जरिये नौकरी दिलाने की बात कह कतार में रहने को कहा.
साथ ही उसने खुद की जान-पहचान वाली के जगह पर नर्स की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया का मिठुन ने संस्था का हवाला देकर तानिया से तीन लाख रुपया भी ले लिया. बताया गया कि संस्था के जरिये तानिया को दुबई में नौकरी मिलने का एक पत्र भी मिला. वहां कुछ दिन काम करने के बाद उसे किसी अन्य जगह शिफ्ट करने की बात कही गयी. बताया गया है कि तानिया को शंका होने पर नौकरी छोड़ने की बात कही, तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उससे पासपोर्ट और व अन्य दस्तावेज छीन लिये गये हैं. उसके परिजनों का आरोप है कि इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement