कोलकाता : सॉल्टलेक सेक्टर पांच में सोमवार को एक कार दुर्घटना में बंगाल के प्रसिद्ध गायक व भूमि बैंड से जुड़े सौमित्र राय जख्मी हो गये. उन्हें विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उनके सीने व पैर में चोट आयी है. जानकारी के मुताबिक सौमित्र राय कार से निक्को पार्क की ओर से विप्रो मोड़ की ओर जा रहे थे. विप्रो मोड़ के पास कार ब्रिज पर चढ़ने के दौरान डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जख्मी हालत में उन्हें तुरंत विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उनके सीने में और पैर में चोट लगी है. एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि चोट कितनी गहरी है.