मुफस्सिल थाना में हत्या का मामला दर्ज
Advertisement
कुआं से मिला ससुराल से लापता व्यक्ति का शव
मुफस्सिल थाना में हत्या का मामला दर्ज 31 जनवरी से ससुराल से लापता था अजय कुमार गुप्ता हजारीबाग : ससुराल से लापता अजय कुमार गुप्ता का शव तीन दिन बाद सोमवार को चुटियारो गांव के कुआं से मिला. अजय कुमार गुप्ता (पिता- विशेश्वर साव), दारू थाना क्षेत्र के कविलासी गांव के रहनेवाला था. मुफस्सिल पुलिस […]
31 जनवरी से ससुराल से लापता था अजय कुमार गुप्ता
हजारीबाग : ससुराल से लापता अजय कुमार गुप्ता का शव तीन दिन बाद सोमवार को चुटियारो गांव के कुआं से मिला. अजय कुमार गुप्ता (पिता- विशेश्वर साव), दारू थाना क्षेत्र के कविलासी गांव के रहनेवाला था.
मुफस्सिल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया. मृत अजय के बड़े भाई विजय कुमार गुप्ता ने उसके चचेरा साला अशोक साव, साढू दशरथ साव व ससुराल के अन्य लोगों पर हत्या करने का संदेह जताया है.
इस संबंध में मृतक के पिता विशेश्वर साव ने मुफस्सिल थाना में हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार मृतक की सास शकुनी देवी, अशोक साव व दशरथ साव पर अजय कुमार की हत्या करने का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मुफस्सिल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के लिखित बयान में हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें तीन लोगों को आरोपी बनाया है.
मृतक के भाई विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 31 जनवरी को अजय कुमार गुप्ता अपने दो पुत्रों के साथ चुटियारो स्थित ससुराल गया था. उसकी सास शकुनी देवी ने अजय, उसका चचेरा साला अशोक साव और दशरथ साव को खाना खिलाया. खाना खाने के बाद वह गांव में चल रहे सरस्वती पूजा कार्यक्रम देखने के लिए निकल गये. इसके बाद से वह लापता हो गया. परिजनों ने अजय की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement