12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4320 बोतल शराब व 11 साइकिल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने रविवार की रात सीमा पर गस्ती के दौरान अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में नेपाली शराब एवं 11 साइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उपनिरीक्षक अभिनेष कुमार ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 343/3 मुसाचक के पास सीमा पार […]

बैरगनिया : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने रविवार की रात सीमा पर गस्ती के दौरान अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में नेपाली शराब एवं 11 साइकिल के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

उपनिरीक्षक अभिनेष कुमार ने बताया कि बॉर्डर पिलर संख्या 343/3 मुसाचक के पास सीमा पार नेपाल के रौतहट जिले के बेलबिछवा की ओर से कुछ तस्कर बंद बोरे को साइकिल पर लादकर ला रहे थे. जवानों को देख कुछ तस्कर साइकिल छोड़ नेपाल की ओर भाग गए.

भाग रहे तस्करों में एक मसहा नरोत्तम गांव निवासी शंभू राय को चार साइकिल पर लदे 1920 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी ओर बीओपी लक्ष्मीपुर के जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 242/1 बागमती रेल पुल के पास से पांच साइकिल पर लदें 2400 बोतल नेपाली शराब के साथ मसहा नरोत्तम निवासी रविंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि, अंधेरे का लाभ उठा कर अन्य तस्कर नेपाल की ओर भाग निकले. गिरफ्तार दोनों तस्करों को शराब के साथ सोमवार को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया.

झाड़ी में छिपा कर रखें 865 लीटर शराब बरामद: रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी अनिरूद्ध राय के घर के समीप स्थित झाड़ी से पुलिस ने कुल 865 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

पुअनि मंजर अहमद खां ने बताया कि सोमवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर शराब छिपाकर रखा गया है. जिसके आलोक में पुअनि मनोज कुमार सिंह, सअनि विरवल प्रसाद व अन्य बल के साथ वह उक्त स्थल पर पहुंच छानबीन की. छापेमारी के क्रम में एक झाड़ी से विभिन्न ब्रांडों का करीब आठ दर्जन कार्टन में रखें 865 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. वहीं, पुलिस के आने की भनक लगते हीं आरोपित शराब कारोबारी अनिरूद्ध राय फरार हो गया.

कोट बाजार से 48 बोतल शराब बरामद

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के कोट बाजार वार्ड 11 में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि, पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में सअनि रामाश्रय सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें बताया गया कि रात्रि गस्ती के दौरान वरीय अधिकारी से सूचना मिली थी कि कोट बाजार निवासी सियाराम साह अपने घर में शराब स्टाक कर शराब की होम डिलेवरी करता है.

जिसके आलोक में उक्त आरोपित के घर छापेमारी की गयी. पुलिस जीप देख आरोपित सियाराम साह भाग निकला. लेकिन, जांच के दौरान उसके घर से 4 कार्टन में रखें 48 बोतल शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि फरार सियाराम पूर्व में भी शराब मामले में पकड़ा जा चुका है. मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

113 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: परसौनी. गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को थानाध्यक्ष प्रसाद ने सुंदरगामा गांव से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया. उन्होंने बताया कि तस्कर द्वारा शौचालय में छुपा कर रखे गये 113 बोतल शराब बरामद किया गया है. कारोबारी की पहचान सुंदरगामा निवासी प्रमोद सहनी के रूप में की गयी है.

छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में बताया कि परसौनी रिगा मोड़ स्थित लव पासवान, मो आलम व मो मुस्ताक द्वारा शराब की खेप मंगाई गई थी. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें