23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Filmfare Awards 2020 : जानें किस स्‍टार, कौन सी फिल्‍म को मिला नॉमिनेशन, यहां देखें लिस्ट

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवार्ड्स अमेजॉन फिल्‍म फेयर अवॉर्ड्स 2020 का जल्‍द ही आयोजन होनेवाला है और इस बार यह आयोजन गोवाहाटी में होगा. अवॉर्ड सेरेमनी से पहले पुरस्‍कारों की नॉमिनेशन की लिस्‍ट जारी कर दी गई है. इस सेरेमनी का आयोजन 15 फरवरी 2020 को किया जाना है. अवॉर्ड सेरेमनी की औपचारिक शुरुआत हो […]

बॉलीवुड के सबसे चर्चित अवार्ड्स अमेजॉन फिल्‍म फेयर अवॉर्ड्स 2020 का जल्‍द ही आयोजन होनेवाला है और इस बार यह आयोजन गोवाहाटी में होगा. अवॉर्ड सेरेमनी से पहले पुरस्‍कारों की नॉमिनेशन की लिस्‍ट जारी कर दी गई है. इस सेरेमनी का आयोजन 15 फरवरी 2020 को किया जाना है.

अवॉर्ड सेरेमनी की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. इस कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर, मनीष मल्‍होत्रा, तारा सुतारिया, रकुलप्रीत सिंह, कार्तिेक आर्यन, सोनम कपूर और अनन्‍या पांडे जैसे सितारे नजर आये. देखें लिस्‍ट…

बेस्‍ट ओजिनल स्‍टोरी

अनुच्छेद 15 – अनुभव सिन्हा, गौरव सोलंकी
छिछोरे – नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता और निखिल मेहरोत्रा
गली ब्‍वॉय- ज़ोया अख्तर, रीमा कागती
मर्द को दर्द नहीं होता- वासन बाला
मिशन मंगल – जगन शक्ति
सोनचिरिया – अभिषेक चौबे और सुदीप शर्मा

बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले

अनुच्छेद 15 – अनुभव सिन्हा, गौरव सोलंकी
गली ब्‍वॉय – रीमा कागती, जोया अख्तर
मिशन मंगल – आर बाल्की, जगन शक्ति, निधि सिंह, धर्म, साकेत कोंडिपर्थी
सांड की आंख – बलविंदर सिंह जंजुआ
धारा 375 – मनीष गुप्ता, अजय बहल
सोनचिरिया – सुदीप शर्मा

बेस्‍ट डायलॉग

अनुच्छेद 15 – अनुभव सिन्हा, गौरव सोलंकी
बाला – नरेन भट्ट
छिछोरे – नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता और निखिल मेहरोत्रा
गली ब्‍वॉय – विजय मौर्य
सोनचिरिया – सुदीप शर्मा
सुपर 30 – संजीव दत्ता

बेस्‍ट डेब्‍यू एक्‍टर

आदित्‍य धर (उरी : द सर्जिकल स्‍टाइक)
जगन शक्ति (मिशन मंगल)
राज शांडिल्‍य (ड्रीम गर्ल)
राज मेहता (गुड न्‍यूज)
गोपी पुत्तरन (मर्दानी 2)
तुषार हीरानंदनी (सांड की आंख)

बेस्‍ट डेब्‍यू (फीमेल)

अनन्‍या पांडे (स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2)
प्रनूतन बहल (नोटबुक)
तारा सुतारिया (स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर 2)
सईं मांजरेकर (दबंग 3)
शरमीन सहगल (दबंग 3)
शिवलेखा ओबेरॉय (ये साली आशिकी)

बेस्‍ट डेब्‍यू (एक्‍टर)

अभिमन्‍यू दसानी (मर्द को दर्द नहीं होता)
मिजान जाफरी (मलाल)
सिद्धान्त चतुर्वेदी (गली ब्‍वॉय)
वर्धन पुरी (ये साली आशिकी)
विशाल जेठवा (मर्दानी 2)
ज़हीर इकबाल (नोटबुक)

बेस्‍ट फिल्‍म

छिछोरे
गली ब्‍वॉय
मिशन मंगल
उरी: सर्जिकल स्ट्राइक
वॉर

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

आलिया भट्ट – गली ब्‍वॉय
कंगना रनौत – जजमेंटल है क्या
करीना कपूर खान – गुड न्यूज़
प्रियंका चोपड़ा – द स्काई इज़ पिंक
रानी मुखर्जी – मर्दानी 2
विद्या बालन – मिशन मंगल

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

अक्षय कुमार – केसरी
आयुष्मान खुराना – बाला
ऋतिक रोशन – सुपर 30
शाहिद कपूर – कबीर सिंह
रणवीर सिंह – गली ब्‍वॉय
विक्की कौशल – उरी द सर्जिकल स्‍ट्राईक

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक

आदित्य धर – उरी द सर्जिकल स्‍ट्राईक
जगन शक्ति – मिशन मंगल
नितेश तिवारी – छिछोरे
सिद्धार्थ आनंद – वॉर
जोया अख्तर – गली ब्‍वॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें