Advertisement
रांची : ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट होगा सीओटी
निदेशक बोले : सर्जरी इमरजेंसी भी होगा ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) को शिफ्ट किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया. सीओटी के संचालन के लिए […]
निदेशक बोले : सर्जरी इमरजेंसी भी होगा ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट
रांची : रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में कैजुअल्टी ऑपरेशन थियेटर (सीओटी) को शिफ्ट किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह व अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया.
सीओटी के संचालन के लिए सर्जरी विभाग के डॉक्टरों का सुझाव भी मांगा. निदेशक डाॅ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि दुर्घटना के बाद मरीजों को आकस्मिक सर्जरी की जरूरत होती है. अगर सीओटी बेहतर होगा, तो कई मरीजों की जान बचायी जा सकती है. ऐसे में सीओटी को तीन से चार दिन में ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट करना होगा.
निदेशक डॉ सिंह ने कहा कि सर्जरी इमरजेंसी को भी ट्रॉमा सेंटर में ही शिफ्ट किया जायेगा, जिससे ऑपरेशन के बाद मरीजों को वहां भर्ती कर इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा कि सर्जरी विभाग के डॉक्टरों से आधारभूत संरचना में बदलाव का सुझाव भी मांगा, जिसपर डॉक्टरों ने कुछ मामूली परिवर्तन करने की मांग रखी. निदेशक ने शीघ्र उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement