धनबाद : हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले बैंक मोड़ की सड़कें कभी खाली नहीं मिलेंगी. बड़े-बड़े मॉल व दुकान होने के कारण यहां की सड़कें हमेशा व्यस्त रहती हैं. आस-पास पार्किंग स्थल भी नहीं है. लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं. आधी से ज्यादा सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं. झरिया व कतरास से धनबाद आने वाले भी इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं. लाखों गाड़ियां प्रतिदिन बैंक मोड़ की सड़कों पर चलती हैं. लिहाजा जाम लगना लाजिमी है.
बैंक मोड़ में सड़क पर पार्किंग से जाम
धनबाद : हार्ट ऑफ सिटी कहे जाने वाले बैंक मोड़ की सड़कें कभी खाली नहीं मिलेंगी. बड़े-बड़े मॉल व दुकान होने के कारण यहां की सड़कें हमेशा व्यस्त रहती हैं. आस-पास पार्किंग स्थल भी नहीं है. लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ियां पार्क करते हैं. आधी से ज्यादा सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती हैं. झरिया व […]
मॉल-मार्केट के बाहर पार्किंग : बैंक मोड़ स्थित अधिकतर मॉल-मार्केट के बाहर हमेशा बड़ी संख्या में गाड़ी पार्क रहती है. इसके अलावा ठेला-खोमचे वालों का भी वहां की सड़कों पर कब्जा है. एक-दो मॉल में पार्किंग की व्यवस्था है, मगर वह पर्याप्त नहीं है. गाड़ियां सड़क पर पार्क रहने के कारण जाम की स्थिति लगातार बनी रहती है.
बैंक मोड़ में नगर निगम की पार्किंग बंदोबस्ती थी. वाहन पार्किंग की जगह पर ठेकेदार अधिक पैसे के लालच में वहां ठेला-खोमचा लगवाया करते थे. निगम के द्वारा बंदोबस्ती तो खत्म हो गयी मगर ठेला-खोमचा लगाने वाले अभी भी सड़क को घेर कर रखे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement