हरलाखी : स्थानीय थाने की पुलिस ने एक नाबालिग अपहरण मामले में फरार अपहर्ता के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र से करीब दस माह पूर्व एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था.
इस संबंध में अपहृता की मां के बयान के आधार पर थाना में मामला दर्ज है. अपहरण के कुछ दिन बाद ही पुलिस ने अपहृता को बरामद कर न्यायालय के आदेशानुसार पर परिजनों को सौंप दिया था. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा है कि अपहर्ता फरार चल रहा है.