प्रशासन ने 38,559 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की
Advertisement
जिले के 32 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से
प्रशासन ने 38,559 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी दो पालियों में होगी परीक्षा दरभंगा : इंटर की परीक्षा कल सोमवार से जिला के 32 केंद्रों पर शुरू होगी. 13 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने केंद्रों […]
शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा की तैयारी पूरी दो पालियों में होगी परीक्षा
दरभंगा : इंटर की परीक्षा कल सोमवार से जिला के 32 केंद्रों पर शुरू होगी. 13 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासन ने केंद्रों पर 38559 परीक्षार्थियों को बैठने की व्यवस्था की है. दो पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए तीनों अनुमंडल में 1280 वीक्षक लगाये गये हैं.
सभी केंद्रों पर परीक्षा की अंतिम तिथि तक पांच सौ गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है. दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात कर दिये गये हैं. शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. बता दें कि पिछले वर्ष इस परीक्षा में 39569 परीक्षार्थियों के बैठने कर व्यवस्था थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement