जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर मेन रोड की मीरा आइच (70) की लाश शनिवार को उनके घर के तीसरे तल्ले पर जली हुई हालत में मिली. सूचना मिलने पर पड़ोसी व परिजन पहुंचे. थाने से पुलिस भी पहुंची. घटनास्थल से पुलिस केरोसिन लगी बोतल जब्त की है. मृतका को दो बेटा और दो बेटी है.
छोटा बेटा व कन्वाई चालक देबू आइच के अनुसार मां (मीरा आइच) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह कभी -कभी घर से निकलकर मंदिर या पूजा समारोह में खुद चली जाती थी. पिछले दो दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. शुक्रवार की शाम उसने मां को डॉक्टर के पास चलने को कहा था, लेकिन उसने इनकार कर दिया.
इसके बाद वे एक पार्टी में चले गये. घर में बाकी परिवार के सदस्य थे. रात करीब साढ़े 11 बजे पार्टी से लौटे और आकर सो गये. शनिवार की सुबह मां कमरे में नही मिली. तलाश करते हुए तीसरे तल्ले पर गया, तो मां को जली हुए हालत में पाया. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना स्थल से मिले केरोसिन की बोतल व अन्य सामानों को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. हादसे का कोई प्रत्क्षदर्शी नहीं है.