17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता ले जाने के दौरान घायल महिला की मौत

जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भूमितल को किया सील नमूनों को फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा बालुरघाट : विस्फोट में बुरी तरह जल गयी महिला की कोलकाता ले जाने के दौरान मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि बालुरघाट शहर के विश्वासपाड़ा के निवासी शिबू सेन के मकान में शनिवार को जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों […]

जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भूमितल को किया सील

नमूनों को फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा
बालुरघाट : विस्फोट में बुरी तरह जल गयी महिला की कोलकाता ले जाने के दौरान मौत हो गयी. उल्लेखनीय है कि बालुरघाट शहर के विश्वासपाड़ा के निवासी शिबू सेन के मकान में शनिवार को जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जाकर स्थिति का जायजा लिया.
उसके बाद भूमितल को सील कर दिया गया है. टीम वहां जले हुए टुकड़ों के नमूने ले गयी है. हालांकि मकान मालिक शिबू सेन कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद नहीं थे. भाजपा का आरोप है कि शिबू सेन का सत्तापक्ष के साथ घनिष्ठ संबंध रहा है.
घर में रखी विस्फोटक सामग्री से ही विस्फोट हुआ है. शनिवार की दोपहर को एएसपी देवाशीष नंदी, डीएसपी (सदर) धीमान मित्र, बालुरघाट थाना के आईसी गौतम राय घटनास्थल पर पहुंचे. विस्फोट भूमितल के कमरे में ही हुआ था. विस्फोट से लकड़ी का दरवाजा, जले हुए कपड़ों के टुकड़े व अन्य सामग्रियों के नमूने लिये गये. उसके बाद ही निचले तल्ले को सील कर दिया गया.
उधर, शुक्रवार को हुए विस्फोट में 80 फीसदी तक जल चुकी शिबू सेन की पत्नी प्रतिमा सेन (45) को पहले बालुरघाट सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोलकाता रेफर किया. शुक्रवार की देर रात को कोलकाता ले जाने के दौरान ही उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, भाजपा के जिला नेतृत्व ने घटना की जांच सीआईडी जांच कराने की मांग करते हुए बालुरघाट नगर मंडल कमेटी के अध्यक्ष सुमन बर्मन बालुरघाट थाने में लिखित ज्ञापन सौंपा है.
मृतका के बड़े भाई तापस चक्रवर्ती ने बताया कि गैस सिलिंडर साबूत है. उनमें कोई विस्फोट नहीं हुआ है. अब सवाल है कि यह विस्फोट कैसे हुआ? पुलिस घटना की निष्पक्ष जांच कर सच्चाई का पता लगाये. भाजपा के जिला महासचिव बापी सरकार ने बताया कि शिबू सेन तृणमूल नेताओं के विश्वासपात्र थे. पहले वे तृणमूल के सक्रिय कार्यकर्ता थे. तृणमूल पंचायत से लेकर हर चुनाव में बमबाजी का सहारा ले रही है. उनकी आशंका है कि नगरपालिका चुनाव को लेकर घर में विस्फोटक सामग्री रखी गयी थी. वही फटा है. इलाके के लोग दहशत में है.
तृणमूल के नगर अध्यक्ष सुभाष चाकी ने बताया कि शिबू सेन का तृणमूल से कोई संबंध नहीं था. कई नेताओं से व्यक्तिगत संबंध हो सकता है. वहीं, डीएसपी धीमान मित्र ने बताया कि घर में जली सामग्रियों के नमूने लिये गये हैं. इन्हें जांच के लिये फॉरेंसिक लैब भेजा जा रहा है. हालांकि घटना की स्पष्ट तस्वीर नहीं बन पा रही है. जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें