कोलकाता : बालीगंज थानांतर्गत सन्नी पार्क इलाके में शनिवार को अचानक एक फ्लैट में घुसकर नौकरानी पर हमला करनेवाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोजीत माइती (24) है. वह पूर्व मेदिनीपुर के एगरा थाना के बेथा का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित नौकरानी का नाम पल्लवी गुप्ता उर्फ पिंकी गुप्ता है.
वह उक्त फ्लैट में बिजेंद्र कुमार गुप्ता के यहां नौकरानी है. दोपहर को अचानक आरोपी फ्लैट में घुसा और पल्लवी पर धारदार हथियार से हमला कर कार की चाबी लेकर फरार हो गया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच करते आरोपी को गरियाहाट रोड और सुरेन टैगोर रोड की क्राॅसिंग के पास से दबोच लिया.