12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साध्वी पद्मावती को पुलिस ने अनशन से उठाया

हरिद्वार : गंगा की अविरलता की मांग को लेकर मातृ सदन में अनशन पर बैठीं बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 47वें दिन पुलिस ने देर रात उन्हें जबरन उठाकर दून अस्पताल में भर्ती करा दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई रात में सीएमओ की ओर से जारी साध्वी के स्वास्थ्य बुलेटिन के […]

हरिद्वार : गंगा की अविरलता की मांग को लेकर मातृ सदन में अनशन पर बैठीं बिहार की बेटी साध्वी पद्मावती का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 47वें दिन पुलिस ने देर रात उन्हें जबरन उठाकर दून अस्पताल में भर्ती करा दिया.
पुलिस ने यह कार्रवाई रात में सीएमओ की ओर से जारी साध्वी के स्वास्थ्य बुलेटिन के आधार पर की है. इसके बाद शुक्रवार को मातृ सदन की ओर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, एसडीएम , सीएमओ और थानाध्यक्ष के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया है.
वहीं, साध्वी पद्मावती का कहना है कि प्रशासन को जो भी उपचार देना है मातृ सदन में देना होगा. वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगी.साध्वी पद्मावती ने 15 दिसंबर को गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए आमरण अनशन शुरू किया था.
हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर इनका अनशन तुड़वाने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था और हालचाल लेने के लिए अपने जल संसाधन मंत्री संजय झा और सांसद कौशलेंद्र कुमार को हरिद्वार भेजा था. वहीं, मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर यूपी के अधिकारी भी हरिद्वार पहुंचे थे, लेकिन साध्वी ने अनशन खत्म करने से इन्कार कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें