20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेन वंश की प्राचीनकालीन छह मूर्तियां जब्त

कोलकाता/सिलीगुड़ी : सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) के अधिकारियों ने विधान नगर इलाके से करोड़ों रुपये की कसौटी पत्थर की प्राचीनकालीन मूर्ति को बरामद किया है. बुधवार शाम को जब्त मूर्ति का अनुमानित बाजार मूल्य 11.50 करोड़ के करीब है. कोलकाता कस्टम के कमिश्नर (प्रिवेंटिव शाखा) राजेश जिंदल ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर […]

कोलकाता/सिलीगुड़ी : सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) के अधिकारियों ने विधान नगर इलाके से करोड़ों रुपये की कसौटी पत्थर की प्राचीनकालीन मूर्ति को बरामद किया है. बुधवार शाम को जब्त मूर्ति का अनुमानित बाजार मूल्य 11.50 करोड़ के करीब है. कोलकाता कस्टम के कमिश्नर (प्रिवेंटिव शाखा) राजेश जिंदल ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार देर रात को सिलीगुड़ी से 65 किलोमीटर पहले इस्लामपुर के पुठिया रोड में एक प्राइवेट कार को रोका.

अंधेरे व धुंध का फायदा उठा कर तस्कर कार छोड़ कर वहां से दौड़ कर भागने में कामयाब हो गये. कार के अंदर तलाशी लेने पर साड़ियों के अंदर रुई में लिपटी हालत में छह एंटिक मूर्तियां जब्त हुईं. मूर्तियां 11 वीं सदी से 12वीं सदी के बीच की हैं.

यह सेन वंश की बतायी जा रही हैं. यह मूर्तियां भगवान विष्णु, गणेश व कार्तिक के विभिन्न रूप की हैं. गुरुवार को जांच में सिलीगुड़ी स्थित अक्षय कुमार मैत्रेय हेरिटेज म्यूजियम के एक्सपर्ट ने इन मूर्तियों को काफी प्राचीन पत्थर व जली मिट्टी से निर्मित बताया. कस्टम अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि तस्कर इसे सिलीगुड़ी के रास्ते नेपाल सप्लाई करने की फिराक में थे. मूर्तियां कहां से लायी गयी थीं और तस्कर कहां भागे हैं. अधिकारी इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें