मुंबई : शाहरुख खान का रेड चिलीज इंटरटेनमेंट दर्शकों के सामने ‘हर किस्से के हिस्से – कामयाब’ फिल्म पेश करेगा. यह फिल्म छह मार्च को रिलीज होगी.
नये निर्देशक हार्दिक मेहता निर्देशित इस फिल्म की कहानी अपनी पहचान बनाने की जद्दोजहद कर रहे बालीवुड के चरित्र अभिनेताओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है.
बुसान इंटरनेशल फिल्मोत्सव में प्रदर्शित इस फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, सारिका सिंह और इशा तलवार जैसे कलाकार हैं.
दृश्यम फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को न्यू यॉर्क सिटी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न, शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया है.
‘कामयाब’ गौरी खान, मुनिश मुन्द्रा और गौरव वर्मा का सह निर्माण है.