रांची : जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार दो युवकों को गुरुवार को जेल भेज दिया. एक का नाम कटहल कोचा बिरसा चौक निवासी प्रवीण प्रधान और दूसरे का बिरसा चौक बंधु नगर निवासी चंदन कुमार है. दोनों मूल रूप से बक्सर के रहनेवाले हैं.
पुलिस ने उनके पास से एक इनोवा गाड़ी, मेड इन यूएसए लिखा एक मैगजीन सहित नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया है. हालांकि मैगजीन में कोई गोली नहीं थी. मामले में दोनों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार केसरी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार बुधवार की शाम सेक्टर दो मार्केट के पास हथियार लेकर गाड़ी से घूमने की सूचना पर छापेमारी की गयी थी. जिसके बाद दोनों ने गाड़ी से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने घेर कर दोनों को पकड़ लिया.
पुलिस के अनुसार दोनों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. साथ ही हथियार लेकर घूमने की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पायी है. इसके साथ ही दोनों क्या करते हैं, इसके बारे में भी पता नहीं चल पाया है. सिर्फ इतना पता चला है कि दोनों शराब के नशे में इधर-उधर घूमा करते थे.