जमशेदपुर : शहर में शुक्रवार को अॉल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट की अोर से सीएए-एनआरसी के विरोध में आयोजित महाधरना में शामिल होने गुरुवार को गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी शहर पहुंचे. उन्होंने बातचीत में कहा कि राज्य के ज्यादातर मंत्री दसवीं पास हैं, जिसके कारण सरकार चला पाना मुश्किल है. राज्य में स्वास्थ्य अौर शिक्षा मंत्रालय सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन जो मंत्री बने हैं, उनसे यह मंत्रालय संभल पायेगा, इसमें संदेह है.
पूर्व में भी कई लोगों ने प्रयास किया, लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल पाया. कारण है कि इन चीजों में राज्य की स्थिति काफी पिछड़ी हुई है. अब देखिये आगे क्या होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जामताड़ा के विधायक सह उनके बेटे डॉ इरफान अंसारी मंत्री नहीं बनाये जाने की वजह से भले नाराज हैं, लेकिन उनकी नाराजगी गलत है.