दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते मौसम भले गर्म न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में पारा जरूर चढ़ गया है. दिल्ली में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह हर दिन तीन-चार रैलियां कर रहे हैं. इसमें रोड शो शामिल नहीं है. इसके बाद भी वह रात को दो बजे तक दिल्ली स्थित पार्टी के ऑफिस में कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीति पर चर्चा करते हैं.
खबर है कि दिल्ली चुनाव से पहले-पहले शाह ऐसी 30 सभाएं और करेंगे. रैलियों के साथ-साथ शाह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. अपनी साइबर टीम पर भी वह नजर रखते हैं. खासकर आम आदमी पार्टी के कैंपेन का जवाब देनेवाली टीम से शाह का सीधा संपर्क है. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली चुनाव के प्रचार में बैकसीट पर हैं. उन्होंने अबतक सिर्फ एक रैली की जो दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई. इसमें उन्होंने एनआरसी और सीएए पर विपक्ष को घेरते हुए सफाई दी थी. उसके बाद से दिल्ली के चुनाव प्रचार की कमान अमित शाह के हाथों में है.
इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जुड़ने के लिए घर-घर जाने का प्लान बनाया है. केजरीवाल आपके द्वार प्रोग्राम के तहत केजरीवाल ने मोबाइल नंबर जारी किया है. कह रहे हैं, नमस्कार! मैं अरविंद केजरीवाल. अंदर आ सकता हूं? आप बिजी तो नहीं हैं? थैंक यू, आपने अपने घर में बुलाकर बात करने का मौका दिया. कुछ इस अंदाज में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वासियों से सीधे बात करेंगे.
अंतिम समय में कांग्रेस झोंकेगी ताकत, एक दर्जन मंत्री, 100 विधायकों की फौज बुलायी गयी
मैंने अपनी जिंदगी में केजरीवाल से बड़ा झूठा नहीं देखा : शाह
अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल से बड़ा झूठा अपनी जिंदगी में नहीं देखा है. केंद्रीय गृह मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में केजरीवाल की उपलब्धियों पर सवाल करते हुए कहा कि भाजपा के सांसदों ने आप सरकार के झूठे दावों का पर्दाफाश किया तो इस पर केजरीवाल ने जवाब दिया कि हम (भाजपा) दिल्ली का अपमान कर रहे हैं. शाह ने केजरीवाल से पूछा कि क्या वह शरजील इमाम को खिलाफ अभियोजन चलाने की इजाजत देंगे?
आज आयेगा कांग्रेस का घोषणापत्र, पार्टी ने दिया है ‘कांग्रेस वाली दिल्ली, खुशहाल दिल्ली’
दिल्ली के चुनावी दंगल में योगी की भी एंट्री, शाहीन बाग-जामिया इलाके में करेंगे 12 रैली
सोनिया, राहुल और प्रियंका करेंगे लीड, होगा रोड शो
दिल्ली चुनाव में जहां एक तरफ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेता धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए हैं, वहीं प्रचार के मामले में पीछे दिख रही कांग्रेस पार्टी ने आखिरी दौर में अपनी पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनायी है. प्रचार के आखिरी के पांच दिनों में कांग्रेस दमखम के साथ रैलियां और रोड शो करेगी. सूत्रों के मुताबिक दो से छह फरवरी के बीच कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व चुनाव प्रचार में उतरेगा.
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सभाएं और प्रियंका गांधी के रोड शो की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे. वहीं दूसरे राज्यों से 100 से ज्यादा विधायकों को दिल्ली बुलाकर सभी सभी 70 विधानसभाओं में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है.
बेटा समझते हो तो झाड़ू पर वोट देना, आतंकवादी, तो कमल पर देना : केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जारी जुबानी जंग के बीच अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके दिल्लीवासियों से अपील की कि कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को अपना बेटा समझते हो तो झाड़ू को वोट देना. अगर आतंकवादी समझते हो तो कमल को वोट देना. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों पर छोड़ दिया है कि वे उन्हें अपना बेटा मानते हैं या आतंकवादी. हाल में भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने केजरीवाल को आतंकी कहा था.