Advertisement
पटना : कोयले से चूल्हा जलाने पर लगेगी रोक
पटना : पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पटना नगर निगम में सड़क किनारे कोयला व गोइठा से चूल्हा जला कर दुकान चलानेवालों पर मार्च के बाद पूरी तरह से रोक लगेगी. इससे पहले सर्वे में चुने गये सभी फुटपाथी दुकानदारों को गैस चूल्हा उपलब्ध करा दिया जायेगा. इससे कोयला व […]
पटना : पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पटना नगर निगम में सड़क किनारे कोयला व गोइठा से चूल्हा जला कर दुकान चलानेवालों पर मार्च के बाद पूरी तरह से रोक लगेगी. इससे पहले सर्वे में चुने गये सभी फुटपाथी दुकानदारों को गैस चूल्हा उपलब्ध करा दिया जायेगा. इससे कोयला व गोइठा से चूल्हा जलाने वाले कम होंगे और वायु प्रदूषण पर रोकथाम में मदद मिलेगी.
देश में पहली बार बिहार में दूसरी बार 100 फुटपाथी दुकानदारों को नि:शुल्क गैस चूल्हा मुहैया कराया गया है. इसमें पांच किलो के गैस भरे दो सिलिंडर, एक बर्नर का चूल्हा, एक रेगुलेटर व पाइप दी गयी है.
पटना नगर निगम, इंडियल ऑयल कॉरपोरेशन व बिहार राज्य पथ विकास निगम के सहयोग से हिंदी भवन के सभागार में फुटपाथी दुकानदारों को नि:शुल्क गैस चूल्हा वितरण हुआ. इस अवसर पर महापौर सीता साहू, उप महापौर मीरा देवी, नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार पांडेय, अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक विभाष कुमार, प्लानिंग व वीणा कुमारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
वेंडरों को दिया गया नि:शुल्क गैस चूल्हा
पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कोयला, गोइठा के चूल्हे से निकलनेवाला धुआं खतरनाक है. इसका असर सौ सिगरेट के धुएं के बराबर होता है. इसलिए पहले भी 50 वेंडरों को नि:शुल्क गैस चूल्हा दिया गया था. उन्होंने नगर निगम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन व स्मार्ट सिटी लिमिटेड की संयुक्त रूप से एक टीम बना कर फुटपाथी दुकानदारों को मिले गैस चूल्हे के प्रयोग की जांच करने को कहा है कि दुकानदार गैस चूल्हे का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं. तीसरे चरण में 125 फुटपाथी दुकानदारों को नि:शुल्क चूल्हा दिया जायेगा. मौके पर महापौर सीता साहू ने कहा कि पटना शहर स्मार्ट बन रहा है. इसके लिए लोगों को भी स्मार्ट बनना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement