7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञानता से हमें तार दे मां : विद्या की देवी सरस्वती की पूजा-अर्चना आज, ऐसे करें मां को प्रसन्‍न

रांची : आज मां हंसवाहिनी की पूजा हाेगी़ सुबह 10.28 बजे तक पंचमी का मुहूर्त है़ उदयाकाल में पंचमी तिथि मिलने के कारण पूरा दिन यह तिथि मान्य है. उधर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आकर्षक मंडप बनाये गये हैं. स्कूलों व कॉलेजों में काफी उत्साह दिख रहा […]

रांची : आज मां हंसवाहिनी की पूजा हाेगी़ सुबह 10.28 बजे तक पंचमी का मुहूर्त है़ उदयाकाल में पंचमी तिथि मिलने के कारण पूरा दिन यह तिथि मान्य है. उधर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. आकर्षक मंडप बनाये गये हैं. स्कूलों व कॉलेजों में काफी उत्साह दिख रहा है़ बुधवार को मंडपों में मां की प्रतिमा स्थापित की गयी़
ऐसे करें मां की पूजा
पूजा स्थल को पवित्र करते हुए अल्पना बनाये़ं फिर मां की प्रतिमा और तस्वीर स्थापित करें. कलश स्थापित कर भगवान गणेश सहित अन्य देवी-देवता व नवग्रह की पूजा कर लें. इसके बाद मां की पूजा करें. उनका शृंगार आदि कर फूल व फल अर्पित करें. हवन करें. मां की आरती उतारें और मंत्र का जाप करते हुए पुष्पांजलि कर सबकी खुशहाली के लिए प्रार्थना करें.
इनमें बसती हैं मां सरस्वती
राजधानी में ऐसे कई युवा हैं, जिनकी प्रतिभा देखकर लगता है कि इनमें मां सरस्वती वास करती हैं. हर कोई इनकी प्रतिभा का कायल है़ कुछ ऐसे ही कलाकारों पर पढ़िए यह रिपोर्ट़
आज यहां उमड़ेगी भीड़
रांची विवि पीजी हॉस्टल, यूजीसी हॉस्टल, आदिवासी हॉस्टल, रांची कॉलेज हॉस्टल, रांची वीमेंस कॉलेज, रिम्स, यूनियन क्लब, जिला स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानाें और गली मुहल्लों में मां सरस्वती की पूजा होगी़ इसकी तैयारी कर ली गयी है़
यूजीसी हॉस्टल तीन सरस्वती पूजा समिति: यूजीसी हॉस्टल तीन सरस्वती पूजा समिति मोरहाबादी की ओर से सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी हो गयी है़ गुरुवार सुबह आठ बजे से पूजा-अर्चना शुरू होगी. अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि 1999 से लगातार पूजा की जा रही है़ इस बार चार लाख रुपये का बजट है़ मां की प्रतिमा की ऊंचाई 10 फीट है़ भक्तों के लिए 11,000 प्रसाद का पैकेट तैयार किया गया है़
डीएसपीएमयू हॉस्टल एक सरस्वती पूजा समिति : डीएसपीएमयू हॉस्टल एक मोरहाबादी में वर्षों से पूजा का आयोजन किया है़ इस बार करीब 1.5 लाख रुपये का बजट है़ 15 फीट ऊंची मां की प्रतिमा स्थापित होगी़ पूजा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. भक्तों के लिए 12 हजार प्रसाद का पैकेट तैयार किया गया है़ समिति अध्यक्ष ललित महतो ने बताया कि पूजा की विशेष तैयारी है़
विद्या सागर पूजा क्लब : विद्यासागर पूजा क्लब कैलाश बाबू स्ट्रीट की ओर से मां सरस्वती की पूजा की जा रही है़ यहां 30 से दो फरवरी तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 30 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना, लेखनी होगा. 31 जनवरी को भजन कीर्तन कार्यक्रम, छात्र छात्राओं को पुरस्कार, एक फरवरी को दैनिक पूजा, महाआरती और प्रसाद का वितरण किया जायेगा. दो फरवरी को हवन, महाभोग का वितरण, कलश विसर्जन होगा. 101 स्थापित कलश 101 महिलाओं के द्वारा विसर्जन यात्रा निकाली जायेगी.
रांची वीमेंस कॉलेज : रांची वीमेंस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक सभागार में मां सरस्वती की पूजा होगी़ छात्राएं भव्य तरीके से पूजा अर्चना करती हैं. हॉल काे आकर्षक रूप से सजाया गया है़
हरमू रोड स्थित शिवगंज पूजा समिति कैप्टन क्लब की ओर से मां सरस्वती की पूजा आयोजित की जा रही है़ यहां 60 वर्षों से पूजा की जा रही है़ समिति अध्यक्ष संदीप कुमार मिश्राने बताया कि सुबह 9:30 बजे से पूजा शुरू होगी़ एक फरवरी को मां की प्रतिमा का विसर्जन होगा़
बाजार में मां की प्रतिमा की हुई बिक्री
सरस्वती पूजा के लिए रांची के विभिन्न चौक-चौराहों में मां सरस्वती की प्रतिमा बिकती नजर आयी. मां की एक फीट से लेकर पांच फीट की मिट्टी की प्रतिमा 100-550 रुपये में बिकी. वहीं मां सरस्वती का फोटो फ्रेम, पोस्टर सहित अन्य तस्वीरें भी विद्यार्थियों ने खरीदी. पूजा दुकानों में भी भीड़ जुटी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें