पति को बचाने में चली गयी नेहा की जान
26 दिसंबर को भी सिद्धार्थ पर अपराधियों ने साधा था निशाना
बाइक सवार तीन अपराधियों पर प्राथमिकी
शिवाजीनगर : ओपी के सरहिला गांव में मंगलवार की रात अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के निशाने पर सिद्धार्थ सौरभ उर्फ राहुल था. लेकिन, पति की जान बचाने के लिए बीच में अचानक आयी उसकी पत्नी नेहा की जान चली गयी. 26 दिसंबर की रात अपराधियों ने दलसिंहसराय से विभूतिपुर थाना के बेलसंडी गांव लौटने के दौरान कल्याणपुर के समीप निशाना साधा था. उस वक्त राहुल के पांव में गोली लगी थी. वह लगातार समस्तीपुर से पुलिस ने राहुल के बयान पर तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की है. बताया कि वह अपने दोस्त वीरेंद्र कुमार के साथ मौसा गोविंद मंडल के घर सरहिला में था.
इसी दौरन अपराधी आ धमके. अपराधियों की मंशा को भांप कर उसके दोस्त ने उसे धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद जैसे ही दूसरी बार अपराधी ने फायरिंग की बीच में उसकी पत्नी आ गयी. उसके सर में गोली लगी. जिससे उसकी मौत हो गयी. बयान में हमलावरों को राजनीतिक द्वेष के कारण घटना को अंजाम देने की ओर इशारा किया गया है.
खोखा व चप्पल बरामद : घटना के बाद मौके पर पहुंची ओपी पुलिस ने थ्री फिफ्टिन के खाली खोखे एवं महिला के एक पैर का चप्पल घटनास्थल से बरामद किया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. इधर, बुधवार की सुबह ओपी प्रभारी कृष्ण कांत मंडल ने घटना स्थल का जायजा लिया. सिद्धार्थ के मौसा के पिता डॉ शिवनाथ मंडल से भी पूछताछ की है.