जारी : जारी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव नीरज ने की. मौके पर सभी जाति व धर्म के लोग मौजूद थे. सभी लोगों ने आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया. बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों से कहा कि सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण तरीके और आपस में भाईचारे के साथ मनायें.
Advertisement
भाईचारे के साथ त्योहार मनायें : बीडीओ
जारी : जारी थाना में सरस्वती पूजा को लेकर बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव नीरज ने की. मौके पर सभी जाति व धर्म के लोग मौजूद थे. सभी लोगों ने आपसी प्रेम व भाईचारगी के साथ पर्व मनाने का निर्णय लिया. बीडीओ ने जनप्रतिनिधियों एवं समिति […]
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि किसी तरह की अनहोनी की घटना की संभावना हो, तो तुरंत हमें खबर करें. मौके पर रजनी मिंज, सावित्री टोप्पो, अनिमा खलखो, जॉर्ज केरकेट्टा, नंदकिशोर नंद, भालेन मिंज, ओस्कर तिर्की, मुर्तुजा मियां, तस्लीम अंसारी, बृज नगेसिया, कालिम कुरैशी, खालिद अंसारी, याकूब अंसारी, बृजनाथ खेरवार, क्लेमेंट टोप्पो, जयमन खलखो आदि उपस्थित थे.
भाईचारे के साथ पूजा में मनायें :चैनपुर. सरस्वती पूजा को लेकर चैनपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी सुदामा राम ने की. बैठक में थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की. कहा कि पूजा के दौरान ख्याल रखें कि किसी भी तरह की अनहोनी न हो. मौके पर नीरज शर्मा, अमित पांडेय, अरविंद मौर्य, कृष्णा कुमार, सत्यम केशरी, विनित केशरी, खलील अंसारी, सलामत हुसैन, फरीद खान, अफरोज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement