17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भया केसः सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की दया याचिका अपील खारिज की, फांसी का काउंटडाउन शुरू

नयी दिल्लीः 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप वह हत्याकांड मामले में आज बड़ा दिन है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को चार दोषियों में से एक मुकेश की याचिका पर फैसला आ गया. राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ निर्भया केस के दोषी मुकेश की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. इधर […]

नयी दिल्लीः 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप वह हत्याकांड मामले में आज बड़ा दिन है. सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को चार दोषियों में से एक मुकेश की याचिका पर फैसला आ गया. राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ निर्भया केस के दोषी मुकेश की अपील सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. इधर उनकी फांसी का काउंटडान भी शुरू हो चुका है.

गुरुवार को जल्लाद पवन भी दिल्ली पहुंच जाएगा. बता दें कि निर्भया के हत्यारे अपनी फांसी टालने के लिए एक-एक कर कानूनी दांव-पेचों का सहारा ले रहे हैं.
अब तक पूरी हुई कानूनी प्रक्रिया में अगर कोई बदलाव नहीं हुआ तो तय है कि एक फरवरी को सुबह छह बजे चारों दोषी फांसी के फंदे पर लटका दिए जाएंगे. निर्भया के हत्यारों को फांसी देने के लिए उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय ने पवन के नाम पर अंतिम मुहर लगाई और अब गुरुवार सुबह उसे तिहाड़ लाया जाएगा. यहां आकर वह फांसी का आखिरी ट्रायल भी करेगा.
सुरक्षा के मद्देनजर यह नहीं बताया जा सकता है कि पवन को कहां रखा जाएगा? हालांकि यह तय है कि पवन को दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले तिहाड़ जेल में स्थित फांसी घर में पहुंचाया जाएगा. ताकि वह इस बात से कंफर्म हो सके कि तिहाड़ जेल ने मुजरिमों को लटकवाने के लिए फांसी घर में जो इंतजाम किये हैं, वे दुरुस्त हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को तिहाड़ में बंद चारों मुजरिमों के रिश्तेदार भी उनसे मिलने पहुंचे. हालांकि जेल प्रशासन इसे आखिर मुलाकात नहीं मान रहा.
अक्षय ने दाखिल की क्यूरेटिव पिटीशन
2012 के दिल्ली गैंगरेप का मामले के एक दोषी अक्षय ने फांसी की सजा से बचने के लिए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. अक्षय ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है. इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश की याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली. अब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना फैसला सुना सकता है. मुकेश ने राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज किए जाने की ज्यूडिशियल रिव्यू की मांग की थी. 17 जनवरी को राष्ट्रपति ने मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें