गिरिडीह : पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंडाडीह में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस अभियान में पुलिस ने कई बैलगाड़ियों से लगभग दो टन अवैध कोयला जब्त किया है. इस बाबत बताया गया कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को यह सूचना मिल रही थी कि इस इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला की तस्करी की जा रही है. एसपी श्री झा के निर्देश पर थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.