<figure> <img alt="परवेश वर्मा" src="https://c.files.bbci.co.uk/12EE1/production/_110673577_gettyimages-1190598311.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>परवेश वर्मा</figcaption> </figure><p>दिल्ली चुनावों में बीजेपी नेताओं की ओर से विवादास्पद बयान देने की कड़ी में नया नाम सांसद परवेश वर्मा का है.</p><p>बीजेपी सांसद परवेश वर्मा का दिल्ली की एक चुनावी सभा और समाचार एजेंसी ANI को दिया इंटरव्यू चर्चा में है.</p><p>परवेश वर्मा ने एक चुनावी रैली में कहा था, ”ये बात नोट करके रख लेना. ये चुनाव कोई छोटा-मोटा चुनाव नहीं है. ये देश की अस्मिता, एकता का चुनाव है. अगर 11 फरवरी को बीजेपी की सरकार बन गई तो एक घंटे के अंदर शाहीन बाग़ में आपको एक भी आदमी दिखे तो मैं भी यही हूं और आप भी यहीं हैं.”</p><p>परवेश वर्मा ने कहा, ”बीजेपी सरकार आने के बाद शाहीन बाग़ में एक आदमी दिखाई नहीं देगा. मैं आपको वादा करके जा रहा हूं अगर दिल्ली में मेरी सरकार बन गई तो मुझे एक महीने का वक़्त दे देना. मेरे लोकसभा क्षेत्र में जितनी मस्जिद सरकारी ज़मीन पर बनी हैं, एक महीने के अंदर एक मस्जिद नहीं छोड़ूंगा.”</p><p>इस बयान पर चर्चा शुरू ही हुई थी, तब तक परवेश वर्मा का एक और बयान विवादों में आ गया.</p><figure> <img alt="मनोज तिवारी, परवेश वर्मा" src="https://c.files.bbci.co.uk/9689/production/_110673583_gettyimages-1167601081.jpg" height="549" width="549" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>’बहन, बेटियों को उठाएंगे…रेप करेंगे'</h1><p>परवेश वर्मा ने समाचार एजेंसी ANI को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में भी परवेश ने एक और विवादास्पद बयान दिया.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1222011145168609281">https://twitter.com/ANI/status/1222011145168609281</a></p><p>परवेश वर्मा ने कहा, ”देखिए अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कहते हैं कि वो शाहीन बाग़ के साथ हैं. आज से कुछ साल पहले जो आग कश्मीर में लगी थी. वहां कश्मीरी पंडितों की बहन, बेटियों के साथ रेप हुआ था.”</p><p>”इसके बाद ये आग यूपी, हैदराबाद, केरल में लगती रही. आज वो आग दिल्ली के एक कोने में लग गई है. ये आग कभी भी दिल्ली वालों के घरों में पहुंच सकती हैं.”</p><p>परवेश वर्मा ने कहा, ”दिल्ली वालों को सोच समझकर फ़ैसला करना पड़ेगा. ये लोग आपके घरों में घुसेंगे. आपकी बहन, बेटियों को उठाएंगे, उनका रेप करेंगे. उनको मारेंगे. इसलिए आज समय है. कल मोदीजी और अमित शाह जी बचाने नहीं आएंगे.”</p><p>परवेश वर्मा के इन दोनों ही बयानों की सोशल मीडिया पर चर्चा है. ज़्यादातर लोग परवेश के बयानों की आलोचना कर रहे हैं.</p><figure> <img alt="परवेश वर्मा" src="https://c.files.bbci.co.uk/4869/production/_110673581_gettyimages-1146207969.jpg" height="549" width="549" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>सोशल मीडिया पर किसने क्या कहा?</h1><p>काज़िम नाम के यूज़र ने लिखा, ”प्रधानमंत्री जी, अगर मन की बात से फुर्सत मिल गई हो तो प्लीज़ इंडिया आपके एक्शन का इंतज़ार कर रहा है.”</p><p><a href="https://twitter.com/kazimmba/status/1222052406487371776">https://twitter.com/kazimmba/status/1222052406487371776</a></p><p>पल्लवी नाम की यूज़र ने लिखा, ”अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा को इस्तीफ़ा देना चाहिए. ये बीजेपी का असली चेहरा है. भड़काऊ भाषण देना और हिंसा के लिए उकसाना.”</p><p><a href="https://twitter.com/pallavi_deka/status/1222038073682399233">https://twitter.com/pallavi_deka/status/1222038073682399233</a></p><p>@Lukky_Vaishnav ने परवेश के बयान का समर्थन करते हुए लिखा- हम आपके साथ हैं.</p><p>अमित चौबे ने लिखा, ”परवेश वर्मा जी जीडीपी और बेरोज़गारी के बारे में बात कीजिए. ये आपकी भी मदद करेगा और हमारी भी.”</p><p>शाहरुख सिद्दीक़ी ने लिखा, ”बीजेपी सांसद परवेश वर्मा खुले आम मस्जिद को गिराने के नाम पर वोट मांग रहे हैं. इनके लिए भी कोई क़ानून है? चुनाव आयोग को ये दिख नहीं रहा?”</p><p><a href="https://twitter.com/srspoet/status/1222062525484691456">https://twitter.com/srspoet/status/1222062525484691456</a></p><figure> <img alt="अनुराग ठाकुर" src="https://c.files.bbci.co.uk/17D01/production/_110673579_061c3096-06d5-4592-bbaa-4d601cbaffb6.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>बीजेपी नेताओं के हालिया विवादित बयान</h1><p><strong>20 दिसंबर 2019</strong></p><p>तब बीजेपी नेता और अब दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में रैली निकाली.</p><p>इस रैली में कपिल मिश्रा कुछ भड़काऊ नारे लगाते दिखे थे. ये नारा था, ”देश के गद्दारों को, गोली मारों **** को.”</p><p><strong>22 जनवरी</strong></p><p>नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में लखनऊ में बीजेपी की एक रैली हुई.</p><p>इस रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”अब इन्होंने क्या किया है. अपने घर की महिलाओं को चौराहे-चौराहे पर बैठाना शुरू कर दिया है. कितना बड़ा अपराध कि पुरुष घर में सो रहा है रजाई ओढ़कर और महिलाओं को आगे करके चौराहे-चौराहे पर बैठाया जा रहा है."</p><p><strong>23 जनवरी</strong></p><p>दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा का एक ट्वीट चर्चा में रहा.</p><p>इस ट्वीट में कपिल मिश्रा ने लिखा था- 8 फरवरी को दिल्ली में इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच होगा.</p><p><a href="https://twitter.com/kapilmishra_ind/status/1220213605359992833">https://twitter.com/kapilmishra_ind/status/1220213605359992833</a></p><p>इस ट्वीट के बाद कपिल को चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा था. </p><p><strong>26 जनवरी </strong></p><p>दिल्ली की एक चुनावी रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”बटन इतने ग़ुस्से से दबाना कि बटन यहां बाबरपुर में दबे. करंट तुरंत शाहीन बाग़ के अंदर लगे.”</p><p>इसी रैली में नागरिकता क़ानून का विरोध करने वाले लड़के को बीजेपी के कार्यकर्ताओं के पीटने का वीडियो वायरल हुआ था. </p><p><strong>27 जनवरी</strong></p><p>केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की एक सभा में भड़काऊ नारे लगवाए. </p><p>अनुराग ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में अनुराग ठाकुर कहते हैं- "देश के गद्दारों को…"</p><p>चुनावी सभा में जुटे लोग इसके बाद कहते हैं, "गोली मारो **** को."</p><p>ये सुनकर अनुराग कहते हैं- ”पीछे तक आवाज़ आनी चाहिए. गिरिराज जी को सुनाई दे."</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>
BREAKING NEWS
परवेश वर्मा बोले- ये बहन, बेटियों का रेप करेंगे #SOCIAL
<figure> <img alt="परवेश वर्मा" src="https://c.files.bbci.co.uk/12EE1/production/_110673577_gettyimages-1190598311.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>परवेश वर्मा</figcaption> </figure><p>दिल्ली चुनावों में बीजेपी नेताओं की ओर से विवादास्पद बयान देने की कड़ी में नया नाम सांसद परवेश वर्मा का है.</p><p>बीजेपी सांसद परवेश वर्मा का दिल्ली की एक चुनावी सभा और समाचार एजेंसी ANI को दिया इंटरव्यू चर्चा में है.</p><p>परवेश वर्मा ने एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement