12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल की नोक पर छह लाख लूट का मास्टर माइंड एक साल बाद गिरफ्तार

सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा सड़क पर चाड़री डुंगरी के पास बोलेरो से ओवर टेक कर पिस्तौल की नोक पर छह लाख की लूट का मास्टर माइंड कुश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत झापड़ागोड़ा में उसकी ससुराल से पकड़ा गया. उक्त जानकारी सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे […]

सरायकेला : सरायकेला-कांड्रा सड़क पर चाड़री डुंगरी के पास बोलेरो से ओवर टेक कर पिस्तौल की नोक पर छह लाख की लूट का मास्टर माइंड कुश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे गम्हरिया प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत झापड़ागोड़ा में उसकी ससुराल से पकड़ा गया. उक्त जानकारी सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने दी.

उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर 2018 को आटा मिलकर्मी मिल बंद कर सरायकेला ऑफिस आ रहा था. चांडरी डुंगरी के समीप बोलेरो से सवार अपराधी आये और मारपीट करते हुए पैसे से भरा बैग लूट कर फरार हो गये थे. आरोपी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए गया बिहार में उसके पैतृक गांव परैया में भी छापेमारी की गयी थी. वह पुलिस के हाथ से बच निकला था.
हिस्से में मिले थे डेढ़ लाख रुपये. पूछताछ में कुश सिंह ने पुलिस को बताया कि लूट के बाद उसके हिस्से में डेढ़ लाख रुपये मिले थे. वह सरायकेला व गम्हरिया थाना क्षेत्र में कई लूटकांड में शामिल रहा है. वह राजनगर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल जा चुका है. उसके खिलाफ सरायकेला, गम्हरिया व राजनगर थाना में कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज है.
आपराधिक रिकॉर्ड : सरायकेला थाना में कांड संख्या 102/17 में, भादवि की धारा 392, कांड संख्या 134र/18 : भादवि की धारा 395, कांड संख्या 128/18:भादवि की धारा 392.
गम्हरिया थाना कांड संख्या 78/18:भादवि की धारा 392.
राजनगर थाना कांड संख्या 36/16 भादवि की धारा 386,387 आर्म्स एक्ट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें