नयी दिल्ली :पूर्व केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और जार्ज फर्नांडीस, ओलंपिक मुक्केबाज मैरी कॉम, मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरूद्ध जगन्नाथ को इस साल गणतंत्र दिवस पर पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, उद्योगपति आनंद महिंद्रा और वेणु श्रीनिवासन, ओलंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, नगालैंड के पूर्व मुख्यमंत्री एस सी जमीर और जम्मू कश्मीर के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग को पद्म भूषण से नवाजा गया है.
Arun Jaitley, Sushma Swaraj and George Fernandes conferred with Padma Vibhushan award. (file pics) pic.twitter.com/OlEd2eXDs8
— ANI (@ANI) January 25, 2020
MC Mary Kom has been conferred with Padma Vibhushan award. (File pic) pic.twitter.com/4zVOtrQbfa
— ANI (@ANI) January 25, 2020
पद्म श्री के लिए इस बार बॉलीवुड से चार बड़े स्टारों को भी चुना गया है. जिसमें अभिनेत्री कंगना रनौत, डायरेक्टर एकता कपूर, गायक अदनान सामी और निर्माता निर्देशक करण जौहर को शामिल किया गया है.क्रिकेटर जहीर खान, हाकी खिलाड़ी रानी रामपाल, निशानेबाज जीतू राय को पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा
Kangana Ranaut, Ekta Kapoor, Adnan Sami and Karan Jahor have been conferred with Padma Shri award. (File pics) pic.twitter.com/aNR9CeOflM
— ANI (@ANI) January 25, 2020
अधिकारियों ने बताया कि जेटली, स्वराज और पर्रिकर को पद्मविभूषण मरोणोपरांत दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक इस साल 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सात प्रमुख हस्तियों को पद्म विभूषण के लिए चुना गया है जबकि पद्मभूषण के लिए 16 और पद्मश्री के लिए 118 लोग चुने गये हैं.