11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विद्यार्थियों के खाते में सीधे जायेगी राशि

पटना : शिक्षा विभाग इस साल 2019 -20 से विभिन्न प्रकार की लाभुक योजनाओं की राशि मेधा सॉफ्ट सॉफ्टवेयर के जरिये सीधे पात्र विद्यार्थी के खाते में डालेगा. इसके लिए जिलों के विद्यालयों एवं प्रखंड स्तर पर विद्यार्थियों की इंट्री की जा रही है. लाभुक योजनाअों में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को लाभ दिया जाना है, […]

पटना : शिक्षा विभाग इस साल 2019 -20 से विभिन्न प्रकार की लाभुक योजनाओं की राशि मेधा सॉफ्ट सॉफ्टवेयर के जरिये सीधे पात्र विद्यार्थी के खाते में डालेगा.
इसके लिए जिलों के विद्यालयों एवं प्रखंड स्तर पर विद्यार्थियों की इंट्री की जा रही है. लाभुक योजनाअों में केवल उन्हीं विद्यार्थियों को लाभ दिया जाना है, जिनकी विद्यालय में उपस्थिति 75% से अधिक है. इस संबंध में शुक्रवार को हुई वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी. समीक्षा में पाया गया कि विभिन्न जिलों के 1072 विद्यालयों में पचास या उससे कम विद्यार्थियों की इंट्री हुई है. यह आंकड़ा कई मायने में चौंकाने वाला माना गया.
इसके अलावा ऐसे भी विद्यालयों का पता चला कि जहां नामांकित 80 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से अधिक दर्ज की गयी है. इन दोनों ही स्थितियों में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि इनका बारीकी से अध्ययन कर उचित कार्रवाई करें. इस पूरे मामले में अगर किसी अफसर ने लापरवाही की तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
विभागीय जानकारी के मुताबिक इससे पहले लाभुक आधारित योजनाओं की राशि बच्चों को खाते में कई माध्यमों से जाती थी. पहले शिक्षा विभाग यह राशि जिलों में भेजता था. यहां से बैंकों में भेजी जाती थी. बैंक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खाते में डालते थे. यहां से वह राशि बच्चों के खाते में भेजी जाती थी. अब शिक्षा विभाग सीधे मुख्यालय पर बैठे बैठे एक क्लिक में एक साथ लाखों बच्चों के खाते में राशि डाल देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें