Advertisement
पटना : 26 को गांधी मैदान जाने वाले कई मार्गों पर सुबह से नहीं चलेंगे वाहन
पटना : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान की ओर जानेवाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. कई मार्गों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कई मार्ग में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक बनी रहेगी. इसके बाद आम दिनों […]
पटना : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर गांधी मैदान की ओर जानेवाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. कई मार्गों को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कई मार्ग में बदलाव किया गया है. यह व्यवस्था सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक बनी रहेगी. इसके बाद आम दिनों की तरह यातायात व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी.
– सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क तक बंद रहेगा. – न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
– कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे. भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग व बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक जायेंगे.
– सामान्य आवागमन (निजी वाहन) के लिए फ्रेजर रोड मजहरुलहक पथ में पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा तक और वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक पीरमुहानी होते हुए नाला रोड जाने की व्यवस्था की गयी है. एग्जीबिशन रोड में आने वाले वाहनों को बिग बाजार के सामने कटिंग से पुन: वापस भट्टाचार्या मोड़ की ओर भेज दिया जायेगा.
– फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक का पश्चिमी फ्लैंक केवल राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के कारकेड व उनके परिजनों के वाहनों और अति विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन के लिए सुरक्षित रखा गया है. – देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा व फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर एवं शहीद पीर अली पार्क होते हुए कारगिल चौक मार्ग पर सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक किसी भी वाहन की पार्किंग वर्जित रहेगी.
मालवाहक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
– चिरैयाटांड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर अथवा नीचे से गोरिया टोली की ओर नहीं जायेंगे.
– मीठापुर आरओबी गोलंबर से उत्तर की ओर बुद्ध मार्ग की ओर जाने पर रोक है.
– आर ब्लाॅक गोलंबर से आयकर गोलंबर तक नहीं जा सकेंगे.
– बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक प्रवेश पर रोक रहेगी.
– पुलिस लाइन तिराहा से पूर्वी गांधी मैदान की ओर और दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग नहीं जायेंगे. वहां से पश्चिम की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है.
– पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन-डाकबंगला चौराहा होते हुए दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या चौराहा होते हुए बायें से मुड़ कर एग्जीबिशन रोड ( ब्रज किशोर पथ) में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आने की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद वहां से वापस भट्टाचार्य चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जायेंगे.
– इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा की बस गांधी चौराहा, मछुआ टोली, दरियापुर तिराहा, पीरमुहानी, सीडीए गोलंबर, गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन तक आयेगी.
– बांकीपुर बस डिपो से चलने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन वीरचंद पटेल पथ स्थित सुल्तान पैलेस से आर ब्लाॅक हार्डिंग पार्क होते हुए होगा.
– पटना सिटी की ओर से
वाहन मुसल्लहपुर हाट होते
हुए बारी पथ में खजांची रोड
दक्षिणी तक आयेंगी तथा वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची
रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आ कर वापस गायघाट की ओर जायेंगे.
पार्किंग : बाइक के लिए पार्किंग-गांधी मैदान के बाहर (पूरब) सड़क के पूर्वी फ्लैंक में उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement