Advertisement
पटना : पुलिस भवन निर्माण निगम के सचिव घूस लेते गिरफ्तार
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने शुक्रवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सचिव करम लाल को एक लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने सारण व गया जिलाें में बन रहे भवनों की निविदा की तीन फीसदी राशि यानी 11 लाख रुपये की मांग की थी. गिरफ्तारी के […]
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने शुक्रवार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सचिव करम लाल को एक लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने सारण व गया जिलाें में बन रहे भवनों की निविदा की तीन फीसदी राशि यानी 11 लाख रुपये की मांग की थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपित के कंकड़बाग स्थित घर की देर रात तक तलाशी ली गयी. शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा. पटना की आरएमएस कॉलोनी निवासी ठेकेदार गणेश कुमार की शिकायत पर निगरानी ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई की है.
सारण और गया में राजकीय पोलिटेक्निक राजकीय पोलिटेक्निक में पोर्टेबन केबिन का निर्माण होना है. दोनों की निविदा राशि तीन करोड़ 77 लाख 66 हजार है. करम लाल ने निविदा राशि का तीन फीसदी यानी 11 लाख 32 हजार 980 रुपये रिश्वत के तौर पर मांगी थी. गणेश ने उन्हें एक लाख रुपये तत्काल और बाकी रकम दो किश्तों में देने की डील की. इसके बाद निगरानी में शिकायत कर दी. एएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया. शुक्रकवार को गणेश ने पुलिस भवन निर्माण से निगम के कार्यालय से जैसे पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये उन्हें दे रहे थे, तभी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement