रांची : झारखंड विधानसभा में इस बार(2019) में चुनाव जीत कर पहुंचे 81 विधायकों में से 41 विधायकों पर मामले दर्ज हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में चुने गये 81 में से 55 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज थे. यानी 68 प्रतिशत विधायकों पर विभिन्न प्रकार के आपराधिक मामले दर्ज थे. जबकि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जीतनेवाले 81 में से 41 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
वर्तमान विधानसभा में 50 प्रतिशत विधायक विभिन्न आरोपों में घिरे हैं. नवनिर्वाचित विधायकों में से झामुमो के 16, भाजपा के 11, कांग्रेस के आठ, झाविमो के तीन के अलावा माले, एनसीपी और राजद के एक-एक विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. इनमें दो ऐसे पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ अपने पहले कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.