वाशिंगटन : गर्भवती महिलाओं को अब अमेरिका में इंट्री नहीं मिलेगी. ऐसी महिलाओं के प्रवेश को रोकने की तैयारी पहले से चल रही थी, लेकिन अब ट्रंप प्रशासन ने इसे अमलीजामा पहना दिया है. अमेरिकी सरकार गुरुवार को ऐलान किया कि दूसरे मुल्कों से आने वालीं गर्भवती महिलाओं को टेंपररी विजिटर (बी-1/बी-2) वीजा नहीं दिया जाएगा.
अमेरिका ने ‘बर्थ टूरिजम’ पर रोक लगाने के लिए ये पाबंदियां लगाई है.
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया वीजा नियम प्रकाशित किया है जिसका लक्ष्य अमेरिका में ‘बर्थ टूरिज्म’ पर रोक लगाना है. दरअसल इसमें कोई महिला अपने बच्चे को जन्म देने के लिए अमेरिका आती है ताकि उसके बच्चे को अमेरिकी पासपोर्ट मिल सके.
संघीय पंजी के नियम के अनुसार अगर वाणिज्य दूतावास यह तय कर देते हैं कि महिला का मकसद मुख्य तौर पर अमेरिका में बच्चे को जन्म देना है तो आवेदनकर्ता को वीजा नहीं मिलेगा.
नियम के अनुसार चिकित्सीय जरूरत वालों को वैसे ही विदेशी लोगों की तरह देखा जाएगा जो इलाज के लिए देश में आते हैं. इस दौरान उन्हें यह भी साबित करना पड़ेगा कि भुगतान के लिए उनके पास धन है. अमेरिका में बच्चे को जन्म देने के लिए आना कानूनन वैध है.