19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर काली पट्टी लगा कर आइटीआइकर्मियों ने जताया विरोध

डेहरी सदर : स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मियों ने संस्थान परिसर में संघ के आह्वान पर गुरुवार को काली पट्टी लगा कर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया. नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव मदन राम ने बताया कि बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ, पटना के आह्वान पर काली पट्टी लगा कर […]

डेहरी सदर : स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मियों ने संस्थान परिसर में संघ के आह्वान पर गुरुवार को काली पट्टी लगा कर विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया. नेतृत्व कर रहे शाखा सचिव मदन राम ने बताया कि बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ, पटना के आह्वान पर काली पट्टी लगा कर विरोध जताया गया है.

मुख्य मांगों में एमएसीपी एसीपी के लिए, स्थानांतरण नियमानुकूल नहीं किया जाना, तीन-चार बार में एक ही कर्मचारी का स्थानांतरण करना आदि मांगें शामिल हैं. काली पट्टी लगा कर 25 जनवरी तक प्रशिक्षण संस्थान में विरोध जताया जायेगा. संघ के आह्वान पर आगे मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव व व्यावसायिक परीक्षा का भी बहिष्कार किया जायेगा.
मौके पर सहायक शाखा सचिव अक्षय कुमार, शाहिद अनवर, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, जितेंद्र कुमार, हर्ष कुमार, रामजी, दिनेश्वर चौधरी, रवि सिंह, जयप्रकाश सिंह समेत काफी संख्या में अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें