10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेड व झांकियों के लिए दिख रही तैयारी

नवादा नगर : गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस का उत्सव हरिश्चंद्र स्टेडियम में मुख्य राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह नौ बजे से होनेवाले झंडोत्तोलन से शुरू होगा. परेड का निरीक्षण व झांकी आदि का आयोजन इस दौरान होगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा […]

नवादा नगर : गणतंत्र दिवस और जिला स्थापना दिवस का उत्सव हरिश्चंद्र स्टेडियम में मुख्य राजकीय समारोह के रूप में मनाया जायेगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह नौ बजे से होनेवाले झंडोत्तोलन से शुरू होगा. परेड का निरीक्षण व झांकी आदि का आयोजन इस दौरान होगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है.

हरिश्चंद्र स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया जाना है. परेड व मार्च पास्ट के लिए पंक्तिबद्ध व्यवस्था की गयी है. आयोजन में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इस मौके पर विभिन्न विभागों व संस्थानों के द्वारा आकर्षक झांकियों को तैयार किया गया है.
जिले में गणतंत्र दिवस के साथ स्थापना दिवस को मनाने की भी तैयारी है. सुबह में झंडोत्तोलन के बाद प्रशासन व पब्लिक के बीच फ्रेंडली मैच व शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होना है. आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. हरिश्चंद्र स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के अलावे अन्य महादलित बस्तियों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम का शिड्यूल
प्रभातफेरी 6.30
राजकीय समारोह9 बजे
समाहरणालय में झंडोत्तोलन 9.50 बजे
विकास भवन में झंडोत्तोलन 10 बजे
अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन 10.15 बजे
टाउन थाना में झंडोत्तोलन 10.25 बजे
पुलिस लाइन10.55 बजे
प्रजातंत्र द्वार को ग्रेनाइट का पत्थर लगा कर बनाया जायेगा आकर्षक
नवादा नगर : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व जिला स्थापना दिवस के अवसर होनेवाली तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. समाहरणालय कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के अवसर पर प्रजातंत्र द्वार का ग्रेनाइट का पत्थर लगा कर इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. मुख्य समारोह स्थल हरिश्चंद्र स्टेडियम में झंडाेत्तोलन कार्यक्रम जिला प्रभारी सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया जायेगा.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर साफ-सफाई की व्यवस्था, महापुुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम, महादलित टोलों में झंडाेत्तोलन कार्यक्रम, परेड की सलामी, विधि व्यवस्था, प्रभातफेरी, झांकी की प्रस्तुति, स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का निर्माण व मुख्य समारोह स्थल की सभी तैयारियों के संबंध में विशेष चर्चा की गयी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोपहर दो बजे से फैंसी क्रिकेट मैच नागरिक एकादश बनाम प्रशासन एकादश के बीच हरिश्चंद्र स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके साथ ही छह बजे संध्या में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद देवेंद्र सुमन, उप-निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, श्रवण बरनवाल, विजय शंकर पाठक, अलखदेव यादव के साथ-साथ सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
परेड के लिए मिला रहे कदमताल
नवादा नगर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में परेड के लिए कैडर व पुलिस बल पसीना बहा रहे हैं. सुबह से हरिश्चंद्र स्टेडियम में पूरी वर्दी के साथ बिहार पुलिस, होमगार्ड, महिला पुलिस, स्काउट, गाइड व एनसीसी आदि के जवान कदमताल मिलाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
सार्जेंट मेजर के नेतृत्व में पूरी बटालियन आदेश के पालन करते हुए झंडे को सलामी देने, परेड निरीक्षण आदि का रिहर्सल कर रही हैं. गुरुवार को पूरी वर्दी के साथ मुख्य कार्यक्रम का मॉक ड्रिल किया गया. झंडोत्तोलन स्थल से लेकर परेड के निरीक्षण व परेड की समाप्ति तक कैसे प्रदर्शन करना है, इसका अभ्यास सभी करते दिखे.
नौ से अधिक टोलियां परेड में भाग लेंगी. पुलिस बलों के साथ गांधी इंटर स्कूल व कन्हाई इंटर स्कूल के एनसीसी कैडेट्स, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राएं अपने सफेद शर्ट व मैरून स्कर्ट के साथ गाइड के बैनर तले व राजकीय कन्या इंटर स्कूल व कन्या मध्य विद्यालय की छात्राएं स्काउट गाइड के रूप में परेड में भाग ले रही हैं.
बैंड की धुन के साथ कदमताल मिलाने का अभ्यास करते हुए सभी भाग लेने वाले जवानों ने खूब पसीना बहाया. परेड की टीम को फाइनल रूप देने के लिए गुरुवार को कुछ जवानों को छांटा भी गया. 24 जनवरी को परेड का फाइनल रिहर्सल होगा. इसमें डीएम व एसपी भी भाग लेंगे.
राष्ट्रगान की हो रही तैयारी : बैंड की धुन पर राष्ट्रगान का अभ्यास प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्राओं ने मैदान में किया. पूर्व प्राचार्य शिवकुमार प्रसाद, समाजसेवी श्रवण कुमार बरनवाल व शिक्षक छोटे लाल व अन्य मैदान में परेड के बाद राष्ट्रगान का रिर्हसल करवाया. स्कूल की छात्राओं की टीम अपना बेहतर प्रदर्शन राजकीय कार्यक्रम के लिए देकर बार-बार अभ्यास कराया जा रहा है. बैंड के लिए विशेष रूप से गोविंदपुर मध्य विद्यालय के छात्र पहुंचेंगे. सुबह 6 बजे से पहले गोविंदपुर के नवादा पहुंचकर प्रैक्टिस में शामिल होना इन बच्चों के लिए भी बेहद आनंद का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें